भदोही: जिले से कांवड़ियों का जत्था एक-एक कर अब काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के लिए जाता हुआ दिख रहा है. हालांकि पुलिस की अपील के बाद कोरोना महामारी न फैले इसके लिए इस बार कांवड़ियों ने जल नहीं चढ़ाने का फैसला किया है, जिसकी वजह से सावन माह होने के बावजूद भी कांवड़ियां कहीं भी दिख नहीं रहे हैं, लेकिन इस सोमवार को जल चढ़ाने के उद्देश्य से कुछ की संख्या में कांवड़ियां प्रयागराज से बनारस की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं.
कांवड़ियां राजू गौतम ने बताया कि जब सब कुछ खुला है तो हम अपने आराध्य देव को जल क्यों नहीं चढ़ा सकते हैं. हम भगवान को जल इसलिए चढ़ाने जा रहे हैं ताकि भगवान इस कोरोना वायरस को जल्द से जल्द खत्म कर दें.
अगर हर साल की बात करें तो NH-2 को सावन के महीने में 30 दिन के लिए एक लाइन ब्लॉक कर दी जाती थी. हर साल लाखों की संख्या में कांवरिया भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की अपील पर कोई भी जल चढ़ाने के लिए जाता हुआ नहीं दिख रहा था. ऐसे में कुछ कांवड़ियों का जाना प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है.
जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, लोग कोरोना वायरस को लेकर सावधानियां कम बरत रहे हैं, लेकिन महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कुछ कांवड़ियों का कहना है कि यह महामारी सिर्फ भोलेनाथ ही खत्म कर सकते हैं और जब लोग उनके दरबार में नहीं जाएंगे तो वह यह फरियाद कैसे सुनेंगे. इसीलिए हम प्रयागराज से जल लेकर वाराणसी जा रहे हैं.