ETV Bharat / state

भदोही: ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र भेजे गए जेल, याचिका पर 1 अक्टूबर को होगी सुनवाई - फर्जी पते पर असलहा लाइसेंस

भदोही में फर्जी पता बताकर असलहा लाइसेंस लेने के आरोप में ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र जेल चले गए. अदालत में उन्होंने जमानत याचिका दायर की है. मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी.

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:40 PM IST

भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र ने फर्जी तरीके से असलहा लाइसेंस हासिल करने के मामले में जमानत अर्जी दाखिल की है. इस मामले की सुनवाई एक अक्टूबर को होगी. ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर पर आरोप है कि असलहा लाइसेंस लेने के लिए ने उन्होंने फर्जी पता बताया था. तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव तिवारी ने उनके खिलाफ जालसाजी करने का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

बता दें, फर्जी पते पर असलहा लाइसेंस लेने के आरोप में ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र जेल चले गए हैं. वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय सौम्या पांडेय की अदालत ने जमानत प्रार्थना खारिज कर दिया. जेल जाने के पहले हुई कोरोना जांच में मनीष मिश्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसलिए उन्हें भदोही स्थित एल-1 अस्पताल में पुलिस की निगरानी में आइसोलेट किया गया है.

जमानत अर्जी खारिज

गोपीगंज कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कपिल देव तिवारी ने वर्ष 2011 में ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि मनीष मिश्र मूल निवासी हंडिया तहसील क्षेत्र के खपटिहा के हैं, लेकिन गलत पता कौलापुर का शपथपत्र देकर असलहा लाइसेंस ले लिया है. गोपीगंज कोतवाली में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में कोर्ट से कई माह पहले गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहे थे. शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वह हाजिर हुए. उनके अधिवक्ता मनोज पांडेय ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की. जमानत में पर्याप्त आधार न होने पर अर्जी को खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.


बता दें कि ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र ने कोर्ट में हाजिर होने के एक दिन पहले जेल में जाकर व्यवस्था देखी थी. वर्तमान समय में जेल में पानी भरा होने के कारण अव्यवस्था है. जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता का कहना है कि वह इस समय बीमार चल रहे हैं. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है, इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.

एक और मामले में जारी है वारंट
ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर के खिलाफ एक और मामले में वर्ष 2015 से वारंट जारी है. बताया जा रहा है कि विकास खंड डीघ में सरकारी धन का गबन करने के मामले में मनीष मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इस मामले में भी कोर्ट से वारंट जारी है.

विधायक विजय मिश्र का किया था विरोध
ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र ने पिछले दिनों विधायक विजय मिश्र का खुलकर विरोध किया था. वह और उनकी पत्नी ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए विधायक से खुद की जान का खतरा बताया था. दोनों सियासी धुरंधरों में जमकर जुबानी तीर चले थे. मोर्चाबंदी भी खूब हुई. विधायक को गिरफ्तार कराने में ब्लॉक प्रमुख का ही नाम सामने आ रहा था. पिछले दिनों एक ऑडियो भी इसे जुड़ा हुआ वायरल हुआ था.

भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र ने फर्जी तरीके से असलहा लाइसेंस हासिल करने के मामले में जमानत अर्जी दाखिल की है. इस मामले की सुनवाई एक अक्टूबर को होगी. ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर पर आरोप है कि असलहा लाइसेंस लेने के लिए ने उन्होंने फर्जी पता बताया था. तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव तिवारी ने उनके खिलाफ जालसाजी करने का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

बता दें, फर्जी पते पर असलहा लाइसेंस लेने के आरोप में ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र जेल चले गए हैं. वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय सौम्या पांडेय की अदालत ने जमानत प्रार्थना खारिज कर दिया. जेल जाने के पहले हुई कोरोना जांच में मनीष मिश्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसलिए उन्हें भदोही स्थित एल-1 अस्पताल में पुलिस की निगरानी में आइसोलेट किया गया है.

जमानत अर्जी खारिज

गोपीगंज कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कपिल देव तिवारी ने वर्ष 2011 में ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि मनीष मिश्र मूल निवासी हंडिया तहसील क्षेत्र के खपटिहा के हैं, लेकिन गलत पता कौलापुर का शपथपत्र देकर असलहा लाइसेंस ले लिया है. गोपीगंज कोतवाली में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में कोर्ट से कई माह पहले गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहे थे. शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वह हाजिर हुए. उनके अधिवक्ता मनोज पांडेय ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की. जमानत में पर्याप्त आधार न होने पर अर्जी को खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.


बता दें कि ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र ने कोर्ट में हाजिर होने के एक दिन पहले जेल में जाकर व्यवस्था देखी थी. वर्तमान समय में जेल में पानी भरा होने के कारण अव्यवस्था है. जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता का कहना है कि वह इस समय बीमार चल रहे हैं. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है, इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.

एक और मामले में जारी है वारंट
ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर के खिलाफ एक और मामले में वर्ष 2015 से वारंट जारी है. बताया जा रहा है कि विकास खंड डीघ में सरकारी धन का गबन करने के मामले में मनीष मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इस मामले में भी कोर्ट से वारंट जारी है.

विधायक विजय मिश्र का किया था विरोध
ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र ने पिछले दिनों विधायक विजय मिश्र का खुलकर विरोध किया था. वह और उनकी पत्नी ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए विधायक से खुद की जान का खतरा बताया था. दोनों सियासी धुरंधरों में जमकर जुबानी तीर चले थे. मोर्चाबंदी भी खूब हुई. विधायक को गिरफ्तार कराने में ब्लॉक प्रमुख का ही नाम सामने आ रहा था. पिछले दिनों एक ऑडियो भी इसे जुड़ा हुआ वायरल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.