भदोही: कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने शनिवार को विधायकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की थी. जिसमें सभी विधायकों को यह कहा गया था कि सभी अपनी निधि से एक करोड़ रुपए का दान करें. इसी आग्रह को मानते हुए भदोही के बीजेपी विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने अपनी निधि से एक करोड़ और अपनी 1 माह की सैलरी कोरोना से लड़ने के लिए दान करने का एलान किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातकर सभी विधायकों को यह हिदायत दी कि वह लॉकडाउन के दौरान सक्रिय रहें. साथ ही कहीं भी लापरवाही देखें तो उनकी शिकायत जरूर जिले के अधिकारियों से करें. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में विशेष रूप से गरीबों को बांटे जाने वाले खाना और राशन पर विधायकों को हिदायत देते हुए कहा कि वह प्रयास करें कि किसी भी क्षेत्र का कोई गरीब भी भूखा न सोने पाए.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 60 नए मामले, कुल संख्या हुई 234
साथ ही 5 अप्रैल को दीया, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल की लाइट जलाने वाली बात पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी को यह बात पता होनी चाहिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि रात में सिर्फ लोगों को अपने घर की लाइट बुझानी है. घर के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलते रहने चाहिए ताकि ग्रेड में कोई परेशानी न आए. मुख्यमंत्री का आग्रह मानते हुए भाजपा के ही औराई विधानसभा से विधायक दीनानाथ भास्कर ने भी एक करोड़ रुपये विधायक निधि से देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने अपने 1 महीने का वेतन भी कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री फंड में देंगे.