भदोही: कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश के राजनीतिक दल आगे आ रहे हैं. कई विधायक, सांसद अपनी निधि से फंड मुहैया करा रहे हैं. भदोही के औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने अपने विधायक विकास निधि से कोरोना पीड़ितों के लिए11 लाख का फंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपे हैं.
![coronavirus in bhadohi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/auraimla_27032020120804_2703f_1585291084_436.jpg)
विधायक ने कोरोना पीड़ितों के इलाज और इस रोग से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, गल्प्स , थर्मल डिटेक्टर, सहित अन्य चिकित्सा उपकरण के लिए सहायता राशि प्रदान की है. इसके अलावा चिकित्सा कर्मियों के पर्सनल प्रोटेक्शन और उपकरण के लिए फंड इसी राशि में शामिल है.
भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस महामारी की रोकथाम के लिए और राशि की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही जनता से केंद्र और राज्य की तरफ से उठाये गये कदमों का समर्थन करने की अपील की.