भदोही: मंगलवार को पीठासीन अधिकारी के पिटाई को लेकर जिले के औराई विधानसभा से बीजेपी विधायक ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी विधायक का कहना है कि भदोही के एसपी राजेश यश भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की साजिश कर रहे हैं.
दबाव में करवाया एफ आई आर
⦁ जिले में 12 मई को छठे चरण का चुनाव था.
⦁ औराई विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में बूथ नंबर 559 पर विधायक द्वारा पीठासीन अधिकारी को पीटने के मामले में एफआईआर किया गया था.
⦁ खुद पीठासीन अधिकारी और वहां के कर्मचारियों ने शपथ पत्र में लिखा था कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई थी.
⦁ मंगलवार को औराई के बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मामले को लेकर जिले के एसपी द्नारा पीठासीन अधिकारी से दबाव में एफआईआर करवाया गया है.
बीजेपी विधायक का कहना है कि 12 मई को चुनाव के दिन पीठासीन अधिकारी अपने कार्य के दौरान गिर गए थे और वहां रखी मेज से उनको चोट आई थी. पीठासीन अधिकारी और वहां के कर्मचारियों ने खुद शपथ पत्र में यह लिख कर दिया है. बीजेपी विधायक का कहना है कि इसके बावजूद भी भदोही के एसपी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
12 मई को हमारे ऊपर पीटासीन अधिकारी द्नारा आरोप लगाया गया कि मैंने मार पीट किया. शुरू में ही मैंने कहा था कि मैंने कोई मार पीट नहीं की है फिर भी भदोही के एसपी मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
-दीनानाथ भास्कर, बीजेपी विधायक
जनपद में चुनाव के दौरान एक पीठासीन अधिकारी को मारने का मामला सामने आया था. दोनों ही पक्षों का बयान लिया गया है. विधायक जी का भी बयान नोट कर लिया गया है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
-राजेश यश, एसपी, भदोही