ETV Bharat / state

भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की छानबीन - औराई विधायक

उत्तर प्रदेश के भदोई जनपद की औराई सीट से भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर को फोन पर गाली देकर और जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया गया. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 4:03 PM IST

पुलिस कार्रवाई के बारे में बताते भदोही एएसपी राजेश भारती

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व मंत्री और औराई से भाजपा के विधायक दीनानाथ भाष्कर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके साथ ही फोन करने वाले ने गाली देकर और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके अपमानित भी किया है. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ही महदेपुर, कैयरमऊ गांव के रहने वाले एक शख्स पर आरोप लगाते हुए औराई थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने विधायक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एसटी-एसटी एक्ट व गाली गलौज करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

भदोही जिले के औराई से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री दीनानाथ भाष्कर को विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर गाली देने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. सोमवार की शाम विधायक ने औराई थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके मोबाइल फोन पर बिना किसी कारण एक व्यक्ति दिलीप दुबे पुत्र महेंद्र दुबे निवासी महदेपुर, कैयरमऊ थाना औराई जनपद भदोही द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व धमकी दी गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की लिखित सूचना मिली है. सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी औराई द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. जांच के बाद अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में 14 दिन का बच्चा 'प्रेग्नेंट', तीन भ्रूण देखकर BHU के डॉक्टरों के उड़े होश

पुलिस कार्रवाई के बारे में बताते भदोही एएसपी राजेश भारती

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व मंत्री और औराई से भाजपा के विधायक दीनानाथ भाष्कर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके साथ ही फोन करने वाले ने गाली देकर और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके अपमानित भी किया है. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ही महदेपुर, कैयरमऊ गांव के रहने वाले एक शख्स पर आरोप लगाते हुए औराई थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने विधायक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एसटी-एसटी एक्ट व गाली गलौज करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

भदोही जिले के औराई से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री दीनानाथ भाष्कर को विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर गाली देने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. सोमवार की शाम विधायक ने औराई थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके मोबाइल फोन पर बिना किसी कारण एक व्यक्ति दिलीप दुबे पुत्र महेंद्र दुबे निवासी महदेपुर, कैयरमऊ थाना औराई जनपद भदोही द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व धमकी दी गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की लिखित सूचना मिली है. सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी औराई द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है. जांच के बाद अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में 14 दिन का बच्चा 'प्रेग्नेंट', तीन भ्रूण देखकर BHU के डॉक्टरों के उड़े होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.