ETV Bharat / state

भदोही : सुप्रिया ने दो पोस्टकार्ड पर लिखा रामायण का पूरा उत्तरकांड

एक पोस्टकार्ड पर हम बमुश्किल 15 से 20 शब्द ही लिख सकते हैं. मगर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में माइक्रो हैंडराइटिंग के लिए अपना नाम दर्ज कराने वाली सुप्रिया वर्णवाल ने अपनी छोटी लिखाई के दम पर दो पोस्टकार्ड पर रामायण का पूरा उत्तरकांड लिखा है.

माइक्रो हैंडराइटिंग के बारे में बताती सुप्रिया
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 1:23 PM IST

भदोही : अगप आप कोई पत्र लिख रहे हैं तो उसपर बमुश्किल 15 से 20 लाइनें लिखने पर ही आपका पूरा पोस्टकार्ड भर जाएगा. मगर सुप्रिया वर्णवाल ने अपनी छोटी लिखाई के दम पर दो पोस्टकार्ड पर रामायण का पूरा उत्तरकांड लिख डाला. दरअसल, सुप्रिया अपना नाम लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहती हैं. अभी उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में माइक्रो हैंडराइटिंग के लिए दर्ज है लेकिन सुप्रिया अब नया इतिहास लिखना चाहती हैं.

माइक्रो हैंडराइटिंग के बारे में बताती सुप्रिया
undefined

बचपन से छोटे अक्षरों में लिखती हैं सुप्रिया

देवनाथपुर की रहने वाली सुप्रिया स्कूल के समय से ही छोटे अक्षरों और शब्दों में लिखती आ रही हैं. छोटे शब्दों की लिखावट की वजह से उन्होंने कुछ अलग करने की सोची. ऐसे में उन्होंने कई पन्नों की किताबों को कॉपी के एक पेज पर लिखना शुरु किया. इस तरह से उनकी प्रैक्टिस शुरु हो गई. बता दें कि सुप्रिया एक पोस्ट कार्ड पर पूरा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित कई आरतियां भी लिख चुकी हैं.

दो पोस्टकार्ड पर लिखे 16000 शब्द

सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित कई आरतियां लिखने के बाद सुप्रिया ने दो पोस्टकार्ड पर रामायण का पूरा उत्तरकांड लिख दिया. 16000 शब्दों के इस उत्तरकांड को सुप्रिया ने 2 महीने की मेहनत से लिखा है. सुप्रिया आसानी से इतना छोटा लिख लेती हैं लेकिन आपको इसे पढ़ने के लिए मिनी माइक्रोस्कोप की जरुरत पड़ेगी.

एक पोस्टकार्ड पर 11000 बार लिख रहीं 'जय श्री राम'

undefined

इस पोस्टकार्ड में उत्तरकांड के 58 छंद 17 सोरठा 195 दोहा 595 चौपाइयां समाहित हैं. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो पोस्टकार्ड पर सुप्रिया ने कितने छोटे अक्षर में लिखा होगा. बता दें, वह अब एक पोस्टकार्ड पर जय श्री राम 11000 बार लिखने का काम कर रही हैं.

भदोही : अगप आप कोई पत्र लिख रहे हैं तो उसपर बमुश्किल 15 से 20 लाइनें लिखने पर ही आपका पूरा पोस्टकार्ड भर जाएगा. मगर सुप्रिया वर्णवाल ने अपनी छोटी लिखाई के दम पर दो पोस्टकार्ड पर रामायण का पूरा उत्तरकांड लिख डाला. दरअसल, सुप्रिया अपना नाम लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहती हैं. अभी उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में माइक्रो हैंडराइटिंग के लिए दर्ज है लेकिन सुप्रिया अब नया इतिहास लिखना चाहती हैं.

माइक्रो हैंडराइटिंग के बारे में बताती सुप्रिया
undefined

बचपन से छोटे अक्षरों में लिखती हैं सुप्रिया

देवनाथपुर की रहने वाली सुप्रिया स्कूल के समय से ही छोटे अक्षरों और शब्दों में लिखती आ रही हैं. छोटे शब्दों की लिखावट की वजह से उन्होंने कुछ अलग करने की सोची. ऐसे में उन्होंने कई पन्नों की किताबों को कॉपी के एक पेज पर लिखना शुरु किया. इस तरह से उनकी प्रैक्टिस शुरु हो गई. बता दें कि सुप्रिया एक पोस्ट कार्ड पर पूरा सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित कई आरतियां भी लिख चुकी हैं.

दो पोस्टकार्ड पर लिखे 16000 शब्द

सुंदरकांड, हनुमान चालीसा सहित कई आरतियां लिखने के बाद सुप्रिया ने दो पोस्टकार्ड पर रामायण का पूरा उत्तरकांड लिख दिया. 16000 शब्दों के इस उत्तरकांड को सुप्रिया ने 2 महीने की मेहनत से लिखा है. सुप्रिया आसानी से इतना छोटा लिख लेती हैं लेकिन आपको इसे पढ़ने के लिए मिनी माइक्रोस्कोप की जरुरत पड़ेगी.

एक पोस्टकार्ड पर 11000 बार लिख रहीं 'जय श्री राम'

undefined

इस पोस्टकार्ड में उत्तरकांड के 58 छंद 17 सोरठा 195 दोहा 595 चौपाइयां समाहित हैं. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो पोस्टकार्ड पर सुप्रिया ने कितने छोटे अक्षर में लिखा होगा. बता दें, वह अब एक पोस्टकार्ड पर जय श्री राम 11000 बार लिखने का काम कर रही हैं.

Intro:3 इंच चौड़े और 5 इंच लंबे पोस्टकार्ड पर आपने कई सारे पत्र लिखे होंगे या पत्र लिखा हुआ देखे होंगे जिसमें बमुश्किल 15 से 20 लाइनों में ही पूरा पोस्टकार्ड भर जाता है लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि दो पोस्ट कार्ड पर रामायण का पूरा उत्तर कांड लिखा जा सकता है जिसमें लगभग 16000 शब्द आते हैं ऐसा संभव करके दिखाएं भदोही जिले की सुप्रिया वर्णवाल ने अपनी छोटी लिखाई के दम पर सुप्रिया बल वालों ने अपना नाम लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहती है उनका नाम अभी तक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में माइक्रो हैंडराइटिंग के लिए दर्ज हुआ है


Body:सुप्रिया देवनाथपुर की रहने वाली है जब वह स्कूल में पढ़ती थी तब से ही उन्हें छोटे अक्षरों और शब्दों में लिखने की आदत हो गई थी छोटे शब्दों की लिखावट की वजह से उन्होंने कुछ अलग करने की सोची और शुरुआत में उन्होंने कई पन्नों की किताबों को कॉपी के एक पेज पर लिख देती थी ऐसे ही उन्होंने धीरे-धीरे प्रेक्टिस करना शुरू किया और करते करते उन्होंने कुछ अलग करने की सोची और शुरुआत में उन्होंने एक पोस्ट कार्ड पर पूरा सुंदरकांड हनुमान चालीसा सहित कई आरतियां भी लिख चुकी है उसके बाद उन्होंने दो पोस्टकार्ड पर रामायण का पूरा उत्तर कांड लिख दिया 16000 शब्दों के इस उत्तरकांड को सुप्रिया ने 2 महीने की मेहनत से लिखा है सुप्रिया आसानी से इतना छोटा लिख लेती है लेकिन आपको इसको पढ़ने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि दो पोस्टकार्ड पर सुप्रिया ने कितने छोटे अक्षर में लिखा होगा कि इस पर उत्तरकांड के 58 छंद 17 सोरठा 195 दोहा 595 चौपाइयां समाहित है


Conclusion:सुप्रिया द्वारा लिखा गया एक एक शब्द आसानी से पढ़ा और समझा जा सकता है लेकिन उसके लिए आपको मिनी माइक्रोस्कोप या मैग्नीफाइड क्लास की जरूरत पड़ेगी अपने इस अनोखे शॉप की वजह से सुप्रिया लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाना चाहती है सुप्रिया मेरे पोस्ट कार्ड पर ही पूरी रामायण लिख डाली है अब वह एक पोस्टकार्ड पर जय श्री राम 11000 बार लिखने का काम कर रही हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.