भदोही: शासन ने एक्टिव बदमाशों पर एक बार फिर शिकंजा कसने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. जिसके चलते पुलिस ने अपराधियों की सूची को अपेडट किया है. पुलिस की सूची में पहले पोजीशन पर ऊंज क्षेत्र का शातिर बदमाश संतलाल है.
वहीं, कैश वैन लूटकांड में शामिल डोमनपुर के प्रधान और उसके मामा पर एसपी रामबदन सिंह ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस की ओर से घोषित इनामिया बदमाशों की सुरियावां नगर का दीपक था.
पिंटू उर्फ रूद्रेश उपाध्याय नाम का अपराधी जो भदोही के गोपीगंज इलाके का रहने वाला है. उस पर मिर्जापुर पुलिस ने भी 50,000 का इनाम घोषित किया है. बता दें कि पुलिस ने पिछले दिनों टॉप-10 की सूची में रहने वाले बदमाश दीपक को चकिया तिराहे पर मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.
पुलिस की सूची में पहले पोजीशन पर ऊंज क्षेत्र के शातिर बदमाश संतलाल है. इस पर ट्रक लूट सहित कई अन्य मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने 20 लाख लूटकांड में शामिल डोमनपुर के ग्राम प्रधान प्रदीप यादव उर्फ विक्की और उसके मामा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. एसपी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ इनाम घोषित किया है. वह जौनपुर जनपद से भी गैंगेस्टर का आरोपी है. दोनों बदमाशों को जौनपुर पुलिस भी तलाश रही है.
भदोही पुलिस की निगाह दीपक के बाद सतीश गुप्ता निवासी आलमपुर जनपद उन्नाव, शत्रुघ्नसदा निवासी बिहार, विद्याशंकर पांडेय निवासी सहसीपुर, अनिल कुमार विश्वकर्मा निवासी बारीपुर, राजकुमार उर्फ करिया, सूरज यादव उर्फ बुल्लुर, सोनू यादव, सोमारू उर्फ सुम्मर, सुरेश वनवासी और सुरेंद्र सिंह आदि बदमाशों पर टिकी हुई है.
जिन 10 अपराधियों की पुलिस ने लिस्ट जारी की है, उसमें से 5 अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जबकि उनमें से 5 अपराधी जमानत पर बाहर चल रहे हैं. ऐसे में पुलिस के लिए उन पांच भागे हुए अपराधियों पर नकेल कसना बड़ा ही चुनौतीपूर्ण कार्य होगा.