भदोही: कोरोना संक्रमण की वजह से जिले के मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी की मौत हो गई है. मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी का लखनऊ के PGI में इलाज चल रहा था. रात 2:00 बजे उनकी मौत की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिली.
बता दें कि पिछले 15 दिनों से मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी कोरोना से संक्रमित चल रहे थे. पहले उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था. जब उनकी हालत खराब होने लगी तो उन्हें PGI रेफर कर दिया गया. वहीं मंगलवार रात को उनकी मौत हो गई. मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के निवासी थे.
जिले में कोरोना से एक अधिकारी की पहले ही मौत हो चुकी है. इससे पहले एडिशनल CMO की मौत कोरोना से हुई थी. बताया जा रहा है कि मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी को पहले से ही ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की शिकायत थी. कोरोना से मुख्य विकास अधिकारी की मौत के बाद अन्य अधिकारी भी काफी चिंतित हैं. सभी लोग उनकी मौत की खबर सुनने के बाद स्तब्ध हैं. जिले के आला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी के मूल निवास स्थान प्रतापगढ़ में उनके परिजनों से मिलने के लिए निकल चुके हैं.