लखनऊः प्रदेश के चुनावी महासंग्राम में रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्य के रूठने के बाद इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच भदोही के भाजपा विधायक का इस्तीफा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. हालांकि बाद में विधायकजी ने इसे लेकर सफाई दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस्तीफे में लिखा है कि बीजेपी ने बीते पांच वर्षों में पिछड़ों, ब्राह्मणों, दलितों और गरीबों की अनदेखी की. नेताओं और जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जों नहीं मिली. इन्हीं सभी बातों से व्यथित होकर वह इस्तीफा दे रहे हैं. साथ ही पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य को गरीबों और लाचारों की आवाज बताते हुए उनके पक्ष में रहने की बात लिखी है.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल
इसी के थोड़ी देर बाद ही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके नाम से यह षड्यंत्र रचा गया है. यह लेटर पूरी तरह से कूटरचित है इसलिए वे ऐसे फर्जी लेटर बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकृत तौर पर जारी इस वीडियो में उन्होंने कहा कि भाजपा छोड़ वह किसी भी दल में शामिल होने नहीं जा रहे हैं.
गौरतलब है कि भदोही से भाजपा के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी 2017 में बीएसपी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. उन पर पर 2020 में एक 40 वर्षीय महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था. इस आरोप में त्रिपाठी के साथ उनके कुछ रिश्तेदारों को भी पुलिस ने थाना कोतवाली भदोही में आरोपित बनाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप