भदोही: जिले में दीपावली के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक है. खासकर पटाखों की कई तरह की वैराईटी इस वर्ष मार्केट में आई हैं, जिससे बाजारों में बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदने के लिये पहुंच रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग ने भी कड़े बंदोबस्त किए हैं.
बाजारों में लगी भीड़
भदोही जिले में दीवाली के मद्देनजर पटाखों के मार्केट में भारी भीड़ है. कई तरह की वैराइटी के पटाखे इस वर्ष मार्केट में आये हैं. लोग कम आवाज के पटाखों को सबसे ज्यादा पंसद कर रहे हैं. साथ ही कम प्रदूषण करने वाले और बच्चों के लिए पटाखे भी इस वर्ष सबसे ज्यादा मार्केट में मौजूद हैं. वहीं दुकानदारों ने चायनीज़ पटाखों से किनारा कर लिया है. दुकानदार भी स्वदेशी सामान ही बेच रहे हैं.
न बेचे जाएं अवैध पटाखे
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किये हैं. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को निर्देश दिये हैं कि पटाखों की बाजारों में नजर रखी जाए. कहीं भी अवैध तरीके से पटाखे न बेचें जाएं. वहीं सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक ही पटाखों को जलाया जा सकता है.
इसे भी पढे़ं:- भदोही: करंट लगने से लाइनमैन की मौत