भदोही: जिले के ज्ञानपुर स्टेट बैंक के मैनेजर की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर ग्राहकों के लिए टेंट लगवाकर कुर्सियां लगवाई गई हैं. दरअसल, सुबह-सुबह बैंकों में भीड़ लग जाती है. जिसकी वजह से लोगों को एक दूसरे से दूरी बना कर खड़े रहने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.
जिसको देखते हुए ज्ञानपुर स्टेट बैंक के बैंक मैनेजर ने अपने यहां परिसर में एक बड़ा टेंट लगवाया है. जिसमें 2 मीटर की दूरी पर गोला बनाकर कुर्सियां रख दी गई, ताकि ग्राहक बैंकों में धक्का-मुक्की करने की वजह बाहर टेंट में कुर्सियों पर एक दूसरे से दूरी बना कर बैठें.
टेंट लग जाने के बाद से लोगों को इससे काफी राहत मिली है और कुर्सियां लग जाने की वजह से बुजुर्ग ग्राहकों की परेशानी भी कम हो गई है. स्टेट बैंक का यह छोटा प्रयास जिले के बाकी बैंकों को भी फॉलो करना चाहिए. सोशल डिस्पेंसिंग मेंटेन कराने का यह प्रयास बड़ा ही अनूठा और सिंपल है.
जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. पहले की अपेक्षा काम भी बैंक का काफी धीरे हो रहा है. जिससे लोगों को बैंकों में कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा हैं.