भदोही: जनपद में एक संदिग्ध कोरोना मरीज को ले जा रहा एंबुलेंस का ड्राइवर बीच रास्ते में एंबुलेंस को छोड़कर भाग गया. दरअसल परिचालक को आरोग्य सेतु ऐप से आस-पास कोरोना वायरस संक्रमित मरीज होने का अलर्ट मिला था जिसके बाद वह एंबुलेंस को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया. जब इस बात की जानकारी जिले के अधिकारियों को हुई तो उन्होंने तुरंत दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर उस मरीज को सीएससी भेजा.
बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध युवक दिल्ली के क्वारंटाइन सेंटर से भागकर शनिवार को अपने घर आया था. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तब ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद युवक को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया और उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया.
एंबुलेंस छोड़कर भागे चालक और परिचालक
दिल्ली से भाग कर आया युवक गोपीगंज के एक गांव का रहने वाला है. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे लेने के लिए उसके गांव पहुंची. एंबुलेंस से लेकर सीएचसी जाते समय मोड़ रेलवे फाटक बंद होने के कारण चालक ने एंबुलेंस रोक दी. इसी दौरान चालक के आरोग्य सेतु ऐप पर किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के करीब होने का अलर्ट मिला.
आरोग्य सेतु से मिला कोरोना का अलर्ट
अलर्ट मिलते ही चालक और परिचालक ने अपनी गाड़ी में बैठे युवक को पॉजिटिव समझकर एंबुलेंस छोड़कर वहां से भाग निकले. इसकी सूचना गेट मैन ने तुरंत स्टेशन अधीक्षक को दी. इसी दौरान मोड़ चौकी इंचार्ज वहां पहुंच गये और उन्होंने दूसरी एंबुलेंस बुलाकर युवक को सीएससी के लिए भेज दिया.
सीएमओ ने बताया है कि युवक का सैंपल लेकर बीएचयू भेज दिया जाएगा. युवक मरीज कोटा में मजदूरी करता था. वहां से दिल्ली आया तो उसे क्वारंटाइन कर दिया गया था. थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान उसका टेंपरेचर नॉर्मल मिला था. क्वारंटाइन में रहने के दौरान ही वह वहां से भाग कर अपने घर चला आया था.