ETV Bharat / state

कुंभ जा रहे दर्शनार्थियों से भरी दो बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 घायल - उत्तर प्रदेश न्यूज

भदोही में तेज रफ़्तार ट्रक ने दो बसों को टक्कर मार दी. दोनों बसें सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ़्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. दोनों बस कुंभ जा रहे दर्शनार्थियों से भरी हुई थी. हादसे में आठ दर्शनार्थी घायल हो गए.

दो बसों की टक्कर से 8 घायल
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 2:10 PM IST

भदोही : जिले में कुंभ जा रहे दर्शनार्थियों की दो बसों के बीच हादसा हो गया. इस हादसे में आठ दर्शनार्थी घायल हो गए, जिसमें चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. यह हादसा सड़क के किनारे खड़ी बसों में तेज रफ़्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक के टक्कर मारने से हुआ, जिससे दोनों बसे पलट गईं.

दो बसों की टक्कर से 8 घायल

यह हादसा ऊज थाना इलाके के सूफीनगर NH 2 पर हुआ है. बिहार के मोतिहारी जिले से दो बसों में सवार होकर 73 लोग प्रयागराज कुंभ गंगा स्नान करने जा रहे थे. सूफीनगर में बसों को सड़क के किनारे खड़ा कर सभी दर्शनार्थी आराम करने रुके थे.

तभी पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने बस में इतनी तेज रफ़्तार से टक्कर मारी की बस दूसरी सामने खड़ी बस से टकरा गई. इससे दोनों बस पलट गईं. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 73 दर्शनार्थियों में मात्र 8 ही बस के अंदर थे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

भदोही : जिले में कुंभ जा रहे दर्शनार्थियों की दो बसों के बीच हादसा हो गया. इस हादसे में आठ दर्शनार्थी घायल हो गए, जिसमें चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. यह हादसा सड़क के किनारे खड़ी बसों में तेज रफ़्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक के टक्कर मारने से हुआ, जिससे दोनों बसे पलट गईं.

दो बसों की टक्कर से 8 घायल

यह हादसा ऊज थाना इलाके के सूफीनगर NH 2 पर हुआ है. बिहार के मोतिहारी जिले से दो बसों में सवार होकर 73 लोग प्रयागराज कुंभ गंगा स्नान करने जा रहे थे. सूफीनगर में बसों को सड़क के किनारे खड़ा कर सभी दर्शनार्थी आराम करने रुके थे.

तभी पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने बस में इतनी तेज रफ़्तार से टक्कर मारी की बस दूसरी सामने खड़ी बस से टकरा गई. इससे दोनों बस पलट गईं. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 73 दर्शनार्थियों में मात्र 8 ही बस के अंदर थे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

एंकर - खबर भदोही जिले से है जहाँ कुम्भ जा रहे दर्शनार्थियों की दो बसों में भीषण हादसा हुआ है l सड़क के किनारे खड़ी बसों में तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मारी है जिसमे दोनों बसे पलट गई है l इस हादसे में बसों में सवार आठ दर्शनार्थी घायल हुए है जिसमे चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है l 

वीओ 1 - यह हादसा ऊज थाना इलाके के सूफीनगर NH 2 पर हुआ है l बिहार के मोतिहारी जिले से दो बसों में सवार होकर 73 लोग प्रयागराज कुंभ गंगा स्नान करने जा रहे थे l सूफीनगर में बसों को सड़क के किनारे खड़ा कर सभी दर्शनार्थी आराम करने रुके थे l तभी पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने बस में इतनी तेज रफ़्तार से टक्कर मारी की बस दूसरी सामने खड़ी बस से टकराते हुए दोनों बस पलट गई जिस समय यह हादसा हुआ उस समय गरिमत यह थी की 73 दर्शनार्थियों में मात्र 8 ही बस के अंदर थे ,आठो लोग इसमें घायक हुए है जिसमे चार लोगो की हालत नाजुक होने पर वाराणसी BHU रेफर कर दिया गया है और चार लोगो का इलाज सीएचसी गोपीगंज में चल रहा है l पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है l 

 Visual ftp pr nimn naamo se hai 
1.Bite NAGEENA      
2.Bite   VAKIL
 3. Bus hadsa 01 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.