भदोही: कुछ दिनों पहले जिले को कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया था और जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था. शुक्रवार को जिले में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. युवक मुंबई से आया था जो औराई के कुलूटपुर नारायण गांव का रहने वाला है. नारायणपुर गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है.
कुछ दिन पहले जिले में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वह बिहार का मजदूर था, जो कटिहार का रहने वाला था. उसे मिर्जापुर के मंडल अस्पताल में भेज दिया गया था. उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था.
कुलूटपुर नारायण निवासी मुंबई में कपड़े की सिलाई का काम करता था. लॉकडाउन होने के बाद वह पैदल ही घर चला आया था. घर आने के बाद वह बीमार पड़ गया, जिसके पश्चात उसे राजा चेत सिंह हॉस्पिटल लाया गया था. यहां उसके सैंपल को जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था. जिसके बाद आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सीएमओ ने बताया कि वह लड़का जिसके-जिसके संपर्क में आया था, उसे क्वारंटाइन कर दिया गया है. उसके परिवार के 5 सदस्य भी क्वारंटाइन कर दिए गए हैं और उनका भी सैंपल स्वास्थ्य टीम द्वारा जल्द ही जांच के लिए भेज दिया जाएगा.