ETV Bharat / state

आईपीएल मैच के लिए 25 गुना ज्यादा लगी इस खिलाड़ी की कीमत, जानिए खासियत - ipl

तेज तर्रार क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका आईपीएल एक बार फिर शुरू हो चुका है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक युवा का नाम सामने आया है. जिसे रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की टीम ने बेस प्राइस से 25 गुनी कीमत में खरीदा है.

आईपीएल मैच के लिए 25 गुना ज्यादा लगी इस खिलाड़ी की कीमत
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 12:20 AM IST

भदोही : आईपीएल कीनीलामी में अपने बेस प्राइस 20 लाखसे 25 गुना ज्यादा में बिकने वाले खिलाड़ी शिवम दुबेको आरसीबी की तरफ से पहले ही मैच में खेलने का मौका मिला है. भदोही जिले के चौरी थाने क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी हैं. शिवम दुबे एक ऑलराउंडरखिलाड़ी हैं और निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं

etv bharat
आईपीएल मैच के लिए 25 गुना ज्यादा लगी इस खिलाड़ी की कीमत

अब देखना यहहै कि शिवम आरसीबी और कप्तान विराट कोहली कीउम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं. शुभम अपनी लोअर मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजीके साथ गेंदबाजी लिए जाने जाते हैं. बैंगलोर की टीम को संतुलित बनाने में शुभम दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. शिवम दुबे ने आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले मुंबई टी-20 लीग में बड़ौदा के गेंदबाज स्वप्निल सिंह के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. जिसके अगले दिन ही आरसीबी ने उन्हें बेस प्राइस से 25गुना ज्यादा 5 करोड़ में खरीद लिया.

etv bharat
आईपीएल मैच के लिए 25 गुना ज्यादा लगी इस खिलाड़ी की कीमत

शिवमपूर्व सांसद रमेश दुबे के भतीजेहैं. शिवम के पिता राजेश जो कि रमेश दुबे के छोटे भाई हैं. रमेश दुबेमुंबई में कारोबार करते हैं. बचपन से ही शिवम दुबे मुंबई में ही रहकर ट्रेनिंग कर रहे थे.

भदोही : आईपीएल कीनीलामी में अपने बेस प्राइस 20 लाखसे 25 गुना ज्यादा में बिकने वाले खिलाड़ी शिवम दुबेको आरसीबी की तरफ से पहले ही मैच में खेलने का मौका मिला है. भदोही जिले के चौरी थाने क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी हैं. शिवम दुबे एक ऑलराउंडरखिलाड़ी हैं और निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं

etv bharat
आईपीएल मैच के लिए 25 गुना ज्यादा लगी इस खिलाड़ी की कीमत

अब देखना यहहै कि शिवम आरसीबी और कप्तान विराट कोहली कीउम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं. शुभम अपनी लोअर मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजीके साथ गेंदबाजी लिए जाने जाते हैं. बैंगलोर की टीम को संतुलित बनाने में शुभम दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. शिवम दुबे ने आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले मुंबई टी-20 लीग में बड़ौदा के गेंदबाज स्वप्निल सिंह के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. जिसके अगले दिन ही आरसीबी ने उन्हें बेस प्राइस से 25गुना ज्यादा 5 करोड़ में खरीद लिया.

etv bharat
आईपीएल मैच के लिए 25 गुना ज्यादा लगी इस खिलाड़ी की कीमत

शिवमपूर्व सांसद रमेश दुबे के भतीजेहैं. शिवम के पिता राजेश जो कि रमेश दुबे के छोटे भाई हैं. रमेश दुबेमुंबई में कारोबार करते हैं. बचपन से ही शिवम दुबे मुंबई में ही रहकर ट्रेनिंग कर रहे थे.

भदोही :आईपीएल के नीलामी में अपने बेस प्राइस(20 लाख)  से  25 गुना ज्यादा में बिकने वाले खिलाड़ी शिवम दुबे  को rcb की तरफ से पहले ही मैच में मिला मिला खेलने का मौजा
भदोही जिले के चौरी थाने क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी हैं
शिवम दुबे एक allrounder खिलाड़ी हैं और निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं । अब देखना यही है कि rcb और कप्तान विराट कोहली के उम्मीदों पर कितने खरे उतरते है । शुभम अपनी लोअर मिडिल आर्डर में धमाकेदार बल्लेबाज़ी केसाथ गेंदबाज़ी  लिए जाने जाते है। बंगलोर की टीम को संतुलित बनाने में शुभम दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी
शिवम दुबे ने आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले मुम्बई टी 20 लीग में बड़ौदा के गेंदबाज स्वप्निल सिंह के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे और अगले दिन ही rcb ने उन्हें  बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा 5 करोड़ में खरीदा ।
शिवम मानिकपूर के निवासी हैं । पूर्व सांसद रमेश दुबे के भतीजा हैं शिवम दुबे के पिता राजेश जो कि रमेश दुबे के छोटे भाई हैं   । रमेश दुबे का मुम्बई में कारोबार करते हैं बचपन से ही शिवम दुबे मुम्बई में ही रहकर ट्रेनिंग कर रहे थे 
ऐसा नही है कि शिवम ने सिर्फ स्वप्निल के गेंद पर ही पांच छक्के जड़े बल्कि प्रवीण तांबे के भी एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे तभी से वह अंडर 23 के चयनकर्ताओं के नज़र में आये थे । भदोही के लोगो को उनसे काफी उम्मीदें हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.