भदोही : आईपीएल कीनीलामी में अपने बेस प्राइस 20 लाखसे 25 गुना ज्यादा में बिकने वाले खिलाड़ी शिवम दुबेको आरसीबी की तरफ से पहले ही मैच में खेलने का मौका मिला है. भदोही जिले के चौरी थाने क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी हैं. शिवम दुबे एक ऑलराउंडरखिलाड़ी हैं और निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं
अब देखना यहहै कि शिवम आरसीबी और कप्तान विराट कोहली कीउम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं. शुभम अपनी लोअर मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजीके साथ गेंदबाजी लिए जाने जाते हैं. बैंगलोर की टीम को संतुलित बनाने में शुभम दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. शिवम दुबे ने आईपीएल नीलामी से एक दिन पहले मुंबई टी-20 लीग में बड़ौदा के गेंदबाज स्वप्निल सिंह के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे. जिसके अगले दिन ही आरसीबी ने उन्हें बेस प्राइस से 25गुना ज्यादा 5 करोड़ में खरीद लिया.
शिवमपूर्व सांसद रमेश दुबे के भतीजेहैं. शिवम के पिता राजेश जो कि रमेश दुबे के छोटे भाई हैं. रमेश दुबेमुंबई में कारोबार करते हैं. बचपन से ही शिवम दुबे मुंबई में ही रहकर ट्रेनिंग कर रहे थे.