ETV Bharat / state

भदोही: कैंटर और कार की आमने-सामने भिड़ंत, 5 घायल - bhadohi acciedent news

यूपी के भदोही में कैंटर और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
कैंटर और कार की आमने-सामने से भिड़ंत.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:25 AM IST

भदोही: जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के बरदहां गांव स्थित विश्वकर्मा बस्ती के निकट शुक्रवार को कैंटर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 5 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. कार और कैंटर (टाटा मैजिक) की भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां पलटकर सड़क के नीचे चली गईं.

हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के भदरहां गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह अपने परिवार के साथ कार से वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. वहीं बरदहां गांव के निकट सुबह के समय भदोही-वाराणसी मुख्य मार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढों को बचाने के चक्कर में वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार से भदोही की ओर जा रही दूध से भरी टाटा मैजिक गाड़ी में भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में दोनों वाहन कई पलटी खाने के बाद पटरी के नीचे चले गए. दुर्घटना को देखते ही लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. कार में सवार घायल ओमप्रकाश (55), इशिता (16), निधि (24), रोली (26) और कीर्ति (25) को गंभीर चोटें आई हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान इशिता और कीर्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

इस संबंध में लोगों का कहना है कि भदोही वाराणसी-मार्ग अत्यधिक खराब हो जाने के चलते सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे आने-जाने वाले राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. सड़क पर बड़े हादसे होने के साथ ही न जानें कितनों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है. वहीं प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भदोही-वाराणसी मार्ग को अविलम्ब गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है.

भदोही: जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के बरदहां गांव स्थित विश्वकर्मा बस्ती के निकट शुक्रवार को कैंटर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 5 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. कार और कैंटर (टाटा मैजिक) की भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां पलटकर सड़क के नीचे चली गईं.

हादसे में घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के भदरहां गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह अपने परिवार के साथ कार से वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. वहीं बरदहां गांव के निकट सुबह के समय भदोही-वाराणसी मुख्य मार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढों को बचाने के चक्कर में वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार से भदोही की ओर जा रही दूध से भरी टाटा मैजिक गाड़ी में भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में दोनों वाहन कई पलटी खाने के बाद पटरी के नीचे चले गए. दुर्घटना को देखते ही लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. कार में सवार घायल ओमप्रकाश (55), इशिता (16), निधि (24), रोली (26) और कीर्ति (25) को गंभीर चोटें आई हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान इशिता और कीर्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

इस संबंध में लोगों का कहना है कि भदोही वाराणसी-मार्ग अत्यधिक खराब हो जाने के चलते सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे आने-जाने वाले राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. सड़क पर बड़े हादसे होने के साथ ही न जानें कितनों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है. वहीं प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भदोही-वाराणसी मार्ग को अविलम्ब गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.