ETV Bharat / state

भदोही: अवैध तरीके से भेजे जा रहे 40 LPG सिलेंडर जब्त, एजेंसी मालिक पर कार्रवाई के निर्देश

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 6:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडरों को स्टॉक करने के लिए दूसरी जगह भेजा जा रहा था. सूचना पर एसडीएम ने डीसीएम सहित 40 सिलेंडरों को जब्त कर लिया.

अवैध तरीके से भेजे जा रहे 40 सिलेंडर जब्त
अवैध तरीके से भेजे जा रहे 40 सिलेंडर जब्त

भदोही: एसडीएम ने सुरियावां थाना क्षेत्र में डीसीएम में भरकर जा रहे 40 अवैध सिलेंडरों को जब्त किया. जमुईपुर आठगावां के एक गैस एजेंसी के यहां 40 सिलेंडर दूसरी जगह स्टॉक करने के लिए भेजा जा रहा था ताकि वहां से ब्लैक कर ऊंचे दामों पर बेचा जा सके.

लॉकडाउन के चलते दुकानदार सामानों का स्टॉक कर ऊंचे दामों पर ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के सुरियावां क्षेत्र में गैस सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. ब्लैक में गैस सिलेंडर बेचे जाने की वजह से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आम आदमी को जो गैस आम दिनों में आसानी से मिल जाती थी, अब व्यापारियों के द्वारा स्टॉक करने की वजह से बाजारों में गैस की काफी किल्लत हो रही है. एसडीएम ने 40 गैस सिलेंडर को जप्त करके सुरियावां थाना में भेज दिया है. वहीं एजेंसी मालिक के ऊपर पूर्ति विभाग ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

एसडीएम ज्ञानपुर का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान दुकानदार सामान स्टॉक करने की कोशिश न करें. सरकार सभी को उचित दाम पर सामान मुहैया कराने के लिए तत्पर पर है. हम ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.

भदोही: एसडीएम ने सुरियावां थाना क्षेत्र में डीसीएम में भरकर जा रहे 40 अवैध सिलेंडरों को जब्त किया. जमुईपुर आठगावां के एक गैस एजेंसी के यहां 40 सिलेंडर दूसरी जगह स्टॉक करने के लिए भेजा जा रहा था ताकि वहां से ब्लैक कर ऊंचे दामों पर बेचा जा सके.

लॉकडाउन के चलते दुकानदार सामानों का स्टॉक कर ऊंचे दामों पर ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के सुरियावां क्षेत्र में गैस सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. ब्लैक में गैस सिलेंडर बेचे जाने की वजह से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आम आदमी को जो गैस आम दिनों में आसानी से मिल जाती थी, अब व्यापारियों के द्वारा स्टॉक करने की वजह से बाजारों में गैस की काफी किल्लत हो रही है. एसडीएम ने 40 गैस सिलेंडर को जप्त करके सुरियावां थाना में भेज दिया है. वहीं एजेंसी मालिक के ऊपर पूर्ति विभाग ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

एसडीएम ज्ञानपुर का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान दुकानदार सामान स्टॉक करने की कोशिश न करें. सरकार सभी को उचित दाम पर सामान मुहैया कराने के लिए तत्पर पर है. हम ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.