ETV Bharat / state

संत रविदास नगर: पटाखे के विस्फोट से ध्वस्त हुआ मकान, 13 की मौत - भदोही में धमाका

संत रविदास नगर जिले के चौरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक घर में विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि कालीन की आड़ में मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम किया जाता था. आशंका जतायी जा रही है कि इसी से विस्फोट हुआ है.

विस्फोट से ध्वस्त हुआ मकान.
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 4:44 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 9:41 PM IST

संत रविदास नगर: चौरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक घर में विस्फोट होने से 13लोगों की मौत हो गई, जबकि कई के मकान में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं विस्फोट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड और एबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया है.

दरअसल मकान में विस्फोट इतना तेज था कि मकान के परखच्चे उड़ गए. यही नहीं आसपास के तीन मकान और ध्वस्त हो गए. विस्फोट के समय सड़क पर जा रहे राहगीर इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. एक राहगीर बाइक के साथ सड़क के किनारे जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिले का प्रशासनिक अमला और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं.

विस्फोट की जानकारी देते आईजी पीयूष श्रीवास्तव.

विस्फोट की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. वहीं बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि मकान के अंदर एक कालीन फैक्ट्री थी, जिसमें कई प्रदेशों के मजदूर काम करते थे. आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि कालीन की आड़ में मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम भी किया जाता था. संभवता इसी से विस्फोट हुआ है. घटना में 13लोगों की मौत हुई है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

संत रविदास नगर: चौरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक घर में विस्फोट होने से 13लोगों की मौत हो गई, जबकि कई के मकान में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं विस्फोट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड और एबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया है.

दरअसल मकान में विस्फोट इतना तेज था कि मकान के परखच्चे उड़ गए. यही नहीं आसपास के तीन मकान और ध्वस्त हो गए. विस्फोट के समय सड़क पर जा रहे राहगीर इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. एक राहगीर बाइक के साथ सड़क के किनारे जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिले का प्रशासनिक अमला और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं.

विस्फोट की जानकारी देते आईजी पीयूष श्रीवास्तव.

विस्फोट की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. वहीं बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि मकान के अंदर एक कालीन फैक्ट्री थी, जिसमें कई प्रदेशों के मजदूर काम करते थे. आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि कालीन की आड़ में मकान के अंदर पटाखे बनाने का काम भी किया जाता था. संभवता इसी से विस्फोट हुआ है. घटना में 13लोगों की मौत हुई है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

भदोही के चौरी थाना क्षेत्र में आज अपरान्ह 12 बजे के लगभग एक घर मे विस्फोट में 10 व्यक्तियों की मौत हो गई कई और की दबे होने की आशंका है ।
विस्फोट इतना तेज था कि मकान के परखच्चे उड़ गए और बगल के 3 मकान और ध्वस्त हो गए । सड़क पर जा रहे राहगीर भी चपेट में आ गए  धमाका इतना तेज था कि राहगीर बाइक के साथ सड़क के किनारे जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गयी ।मौके पर प्रशासनिक अमला और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है विस्फोट की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मंगाई गई है विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में धमक सुनाई पड़ी लोग अपने घरों से बाहर आ गए बताया जाता है कि यह एक कालीन फैक्ट्री है जिसमें कई प्रदेशों के कालीन मजदूर काम करते थे मौके पर पहुचे पुलिस उपमहानिरीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में 10 लोगो की मौत हुई है बचाव कार्य के किये ndrf की टीम लगाई गई है डिस्पोजल दस्ता भी लगाई गई है विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है
बाइट आई जी पीयूष श्रीवास्तव
दीपू पांडेय , 9005344633
Last Updated : Feb 23, 2019, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.