ETV Bharat / state

भदोही में मनेगा वन महोत्सव, लगेंगे 11 लाख पौधे

भदोही जिले में 1 से 7 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव के लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. शासन से 11 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य मिला है. प्रशासन ने सभी विभागों को पौधरोपण की सूची जारी कर दी है.

11 लाख पौधारोपण करने का मिला लक्ष्य
11 लाख पौधारोपण करने का मिला लक्ष्य
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:18 AM IST

भदोही: जिले के काली नगरी में 1 जुलाई से शुरू होने वाले वन महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. शासन स्तर से विभागवार वन महोत्सव के दौरान 11 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य मिला है. 11 लाख पौधों की नर्सरी तैयार की जा चुकी है. वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित नर्सरी में पौधे तैयार हो चुके हैं, जिन्हें वन महोत्सव में लगाया जाना है.

वन अधिकारी ने बताया कि शासन से भदोही जिले में 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. वन विभाग ने पौधरोपण की सूची सरकारी कार्यालयों को भेज दी है. कार्यालय को भेजी गई सूची निम्नलिखित है-

विभागपौधरोपण की संख्या
पुलिस विभाग45,100 पौधे
खनन विभाग14,000 पौधे
रेशम विभाग16,400 पौधे
कृषि विभाग71,000 पौधे
पशुपालन विभाग3,000 पौधे
उद्योग विभाग45,000 पौधे
विद्युत विभाग1,700 पौधे
मिक्स शिक्षा विभाग850 पौधे
बेसिक शिक्षा विभाग850 पौधे
परिवहन विभाग1,414 पौधे
वन विभाग25,700 पौधे
ग्राम विकास विभाग48,100 पौधे
नगर पंचायत, ज्ञानपुर1,680 पौधे
नगर पालिका, घोसिया 1,680 पौधे
सिंचाई विभाग46,100 पौधे
नगर पंचायत, नई बाजार1,160 पौधे
नगर पालिका, भदोही1,260 पौधे
नगर पंचायत, भदोही1,140 पौधे

वहीं नगर पालिका परिषद गोपीगंज द्वारा पर्यावरण विभाग में 8,000 पौधों का रोपण किया जाएगा. सभी विभागों ने पौधरोपण की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. वन महोत्सव 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान जिले में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे. सबसे अधिक वन विभाग द्वारा 3,85,350 पौधे लगाए जा रहे हैं.

भदोही: जिले के काली नगरी में 1 जुलाई से शुरू होने वाले वन महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. शासन स्तर से विभागवार वन महोत्सव के दौरान 11 लाख पौधरोपण करने का लक्ष्य मिला है. 11 लाख पौधों की नर्सरी तैयार की जा चुकी है. वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित नर्सरी में पौधे तैयार हो चुके हैं, जिन्हें वन महोत्सव में लगाया जाना है.

वन अधिकारी ने बताया कि शासन से भदोही जिले में 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. वन विभाग ने पौधरोपण की सूची सरकारी कार्यालयों को भेज दी है. कार्यालय को भेजी गई सूची निम्नलिखित है-

विभागपौधरोपण की संख्या
पुलिस विभाग45,100 पौधे
खनन विभाग14,000 पौधे
रेशम विभाग16,400 पौधे
कृषि विभाग71,000 पौधे
पशुपालन विभाग3,000 पौधे
उद्योग विभाग45,000 पौधे
विद्युत विभाग1,700 पौधे
मिक्स शिक्षा विभाग850 पौधे
बेसिक शिक्षा विभाग850 पौधे
परिवहन विभाग1,414 पौधे
वन विभाग25,700 पौधे
ग्राम विकास विभाग48,100 पौधे
नगर पंचायत, ज्ञानपुर1,680 पौधे
नगर पालिका, घोसिया 1,680 पौधे
सिंचाई विभाग46,100 पौधे
नगर पंचायत, नई बाजार1,160 पौधे
नगर पालिका, भदोही1,260 पौधे
नगर पंचायत, भदोही1,140 पौधे

वहीं नगर पालिका परिषद गोपीगंज द्वारा पर्यावरण विभाग में 8,000 पौधों का रोपण किया जाएगा. सभी विभागों ने पौधरोपण की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. वन महोत्सव 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान जिले में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे. सबसे अधिक वन विभाग द्वारा 3,85,350 पौधे लगाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.