संतकबीरनगर: जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया स्थित आमी नदी में पुल से कूदी महिला को बचाने के लिए एक युवक ने नदी में छलांग लगा दिया. महिला तो बच गई लेकिन युवक पानी में डूब गया. पुलिस गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश की लेकिन बहाव तेज होने के कारण पता नहीं चला.
बता दें मंझरिया पठान निवासिनी शाहिदा खातून (28) पत्नी वशीउल्लाह शुक्रवार को आमी नदी पर स्थित पुल से कूद गई. युवती को नदी में कूदता देख दुर्गजोत निवासी कयूम (24) पुत्र मोबीन उर्फ जग्गन बचाने के इरादे से बिना कुछ सोचे समझे नदी में छलांग लगा दिया और वह डूब गया. डूबा युवक कयूम ने महिला को बचाने की कोशिश तो की, लेकिन वह महिला को बचा पाता इससे पहले ही वह खुद पानी में डूब गया. जबकि वहां से गुजर रहे एक युवक ने रस्सी के मदद से महिला को बचा लिया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से युवक की छानबीन में जुट गए हैं. बखिरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही है, लेकिन नदी के तेज धार में युवक का पता नहीं चला है.
इसे भी पढ़ें-गंगा और यमुना खतरे के निशान के ऊपर, मध्य प्रदेश जाने वाला रास्ता डूबा
नदी में डूबे युवक कयूम का निकाह बीते 5 अगस्त को हरदी निवासिनी तरन्नुम से हुई थी. घटना की जानकारी होने पर युवक की पत्नी तरन्नुम का रो- रोकर बुरा हाल है. अभी उसके हाथों के मेंहदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि इस हादसे से वह टूट सी गई है. अपने शौहर को याद करके वह बार-बार बेहोश हो जा रही है. स्थानीय लोग भी नियति को इस घटना के लिए दोष दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि नेक काम करने कयूम चला था लेकिन वह खुद हादसे का शिकार हो गया.