संतकबीरनगर: जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. रोजगार की तलाश में समूह की महिलाएं भटक रही हैं, लेकिन उनको कोई भी काम नहीं मिल रहा है. काम न मिलने से नाराज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते हुए समूह की महिलाओं ने रोजगार दिलाने की गुहार लगाई.
डीएम से रोजगार दिलाने की मांग
महिलाओं का कहा है कि रोजगार न मिलने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. सरकार स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. लेकिन जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. डीएम से समूह की महिलाओं ने रोजगार दिलाने की मांग की है.
प्रशिक्षित महिलाओं को नहीं मिल रहा काम
समूह की सदस्य सुशीला ने बताई कि हमारे गांव की 30-40 से अधिक महिलाएं सिलाई कढ़ाई के कार्य से प्रशिक्षित हैं. कुछ महिलाएं गांव के छोटे-मोटे काम भी कर रही हैं. प्रशिक्षित होने के बावजूद भी महिलाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वहीं समूह की सदस्य रागिनी ने कहा कि सरकार ने समूह की महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता दी है, लेकिन जिले में इसका असर नहीं दिख रहा है. समूह की महिलाएं बेरोजगार होकर काम की तलाश में इधर-उधर भटक रही हैं. अगर समूह की महिलाओं को काम मिले तो उनका परिवार आर्थिक तंगी से उबरेगा और रोजगार करके अच्छी-खासी कमाई भी करेंगी.