संतकबीर नगर: जिले के महोली थाना क्षेत्र में स्थित जमीरा गांव की एक महिला अपने पति के हत्यारों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे पीड़ित पत्नी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के लिए मजबूर है. पीड़ित महिला ने डीएम और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में कार्रवाई न होने पर बच्चों के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है.
- मामला जिले के महोली थाना क्षेत्र में स्थित जमीरा गांव का है.
- जहां 11 फरवरी को एक महिला का पति त्रिभुवन लापता हो गया था.
- 13 तारीख को त्रिभुवन का शव गांव के ही खेत में बरामद हुआ था.
- इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
- 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
पीड़ित पत्नी का आरोप है कि, उसके पति का मोबाइल पुलिस ने उसी गांव के एक युवक के पास से बरामद किया था, लेकिन पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है. इससे पीड़ित के पति के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित के परिवार को जानमाल की धमकी दे रहे हैं.
इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने कई बार पुलिस से की है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे परेशान महिला ने डीएम और एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि, अगर पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करती है. तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी.
इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: प्रदूषण स्तर में पहली बार भारी गिरावट, शहरवासियों ने ली राहत की सांस
मामले के खुलासे के लिए पुलिस विभाग की कई टीमें लगाई गई हैं. इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग लगे हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, संतकबीर नगर