ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: तहसील परिसर में जेई की महिला ने यूं की पिटाई, लगाए ये आरोप

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में महिला द्वारा तहसील परिसर में विनियमित क्षेत्र विभाग के जेई की पिटाई का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जेई ने उससे 25 हजार रुपए रिश्वत की पेशकश की थी.

etv bharat
विनियमित विभाग के जेई की पिटाई का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: खलीलाबाद तहसील में एक महिला ने विनियमित क्षेत्र विभाग के जेई की दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पिटाई कर दी. इसके बाद मारपीट की सूचना से पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. महिला ने जेई पर काम के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

विनियमित विभाग के जेई की पिटाई का वीडियो वायरल.

जानें क्या है पूरा मामला

  • महिला ने तहसील परिसर में विनियमित क्षेत्र विभाग के जेई को जमकर पीटा.
  • पैसे के लेनदेन को लेकर महिला ने जेई को चप्पल से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
  • पिछले तीन साल से नक्शे की रिपोर्ट के लिए महिला जेई कार्यालय के चक्कर लगा रही थी.
  • महिला ने जेई पर काम के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

महिला द्वारा पिटने वाला चन्द्र प्रकाश चौधरी RBO विभाग में जेई है. जेई से तंग आकर महिला ने उन्हें तहसील परिसर में ही पिटाई कर दी. वहीं किसी तरह से जेई ने भागकर महिला से अपनी जान बचाई.

जेई पर रिश्वत मांगने का है आरोप
पीड़ित महिला का कहना है कि वह पिछले 3 साल से एक नक्शे की रिपोर्ट के लिए विनियमित कार्यालय के चक्कर लगा रही थी, लेकिन उसे अश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता था. इतना ही नहीं, महिला ने जेई पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि जेई ने काम के बदले 25 हजार रुपये की डिमांड भी की थी.

महिला किसी के घर को गिरवाने के लिए दवाब डाल रही थी, जिसको हमने मना कर दिया. इसलिए महिला ने ऐसा किया है. वहीं जेई ने महिला के द्वारा चप्पल से पिटाई की बात को नकार दिया है.
-चन्द्र प्रकाश चौधरी, जेई, आरबीओ विभाग

संतकबीर नगर: खलीलाबाद तहसील में एक महिला ने विनियमित क्षेत्र विभाग के जेई की दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पिटाई कर दी. इसके बाद मारपीट की सूचना से पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. महिला ने जेई पर काम के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

विनियमित विभाग के जेई की पिटाई का वीडियो वायरल.

जानें क्या है पूरा मामला

  • महिला ने तहसील परिसर में विनियमित क्षेत्र विभाग के जेई को जमकर पीटा.
  • पैसे के लेनदेन को लेकर महिला ने जेई को चप्पल से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
  • पिछले तीन साल से नक्शे की रिपोर्ट के लिए महिला जेई कार्यालय के चक्कर लगा रही थी.
  • महिला ने जेई पर काम के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

महिला द्वारा पिटने वाला चन्द्र प्रकाश चौधरी RBO विभाग में जेई है. जेई से तंग आकर महिला ने उन्हें तहसील परिसर में ही पिटाई कर दी. वहीं किसी तरह से जेई ने भागकर महिला से अपनी जान बचाई.

जेई पर रिश्वत मांगने का है आरोप
पीड़ित महिला का कहना है कि वह पिछले 3 साल से एक नक्शे की रिपोर्ट के लिए विनियमित कार्यालय के चक्कर लगा रही थी, लेकिन उसे अश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता था. इतना ही नहीं, महिला ने जेई पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि जेई ने काम के बदले 25 हजार रुपये की डिमांड भी की थी.

महिला किसी के घर को गिरवाने के लिए दवाब डाल रही थी, जिसको हमने मना कर दिया. इसलिए महिला ने ऐसा किया है. वहीं जेई ने महिला के द्वारा चप्पल से पिटाई की बात को नकार दिया है.
-चन्द्र प्रकाश चौधरी, जेई, आरबीओ विभाग

Intro:संतकबीरनगर-और जब महिला ने तहसील में कर दी जेई की चप्पलों से पिटाईBody:एंकर.. यूपी के संतकबीरनगर ज़िले की ख़लीलाबाद तहसील में एक महिला ने एक व्यक्ति की दौड़ा दौड़ाकर चप्पल से जमकर पिटाई की । और पीटने वाला शक्श कोई और नही बल्कि विनियमित छेत्र ( RBO ) विभाग का जेई है । जिसके बाद से पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।

Conclusion:वीओ.. महिला के द्वारा चप्पल से पिटाई की ये तस्वीर यूपी के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद तहसील की है । जिसमे एक महिला एक व्यक्ति को दौड़ा दौड़ाकर चप्पलों से उसकी पिटाई कर रही है। और महिला के द्वारा चप्पल से पिटने वाले पिटने वाले साहब का नाम। चन्द्र प्रकाश चौधरी है - जो RBO विभाग में जेई है। जिससे तंग आकर महिला इतनी परेशान हो गई। कि उसने तहसील परिसर में ही जेई साहब को दौड़ा दौड़ा कर चप्पल से पिटाई की। वहीं किसी तरह से जेई ने भागकर। महिला से अपनी जान बचाई। वहीं पीटने वाली महिला ने बताया कि । वो पिछले 3 साल से एक नक्से की रिपोर्ट के लिए विनियमित कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। लेकिन उसे अश्वसन कि घुट्टी पिलाकर वापस लौटादिया जाता था । इतना ही नही महिला ने जेई पर बड़ा आरोप भी लगाया है। कि जेई ने काम के बदले 25 हज़ार रुपये की डिमांड भी की थी ।
वहीं महिला से पिटने वाले RBO के जेई की चन्द्र प्रकाश की माने तो महिला किसी के घर को गिरवाने के लिए दवाब डाल रही थी जिसको हमने मना करदिया , इस लिए महिला ने ऐसा किया वहीं जेई ने महिला के द्वारा चप्पल से पिटाई की बात को नकार गए लेकिन ये कबूल किया कि वो महिला से बचने के लिए रेलवे लाइन की तरफ निकल गए, । फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन जिस तरह से महिला ने JE की तहसील परिसर से लेकर रेलवे लाइन तक दौड़ाकर चप्पल से पिटाई की। उसको देखकर यही लगता है कि, महिला ने आजिज आकर इतना बड़ा कदम उठाया होगा , लेकिन बावजूद इसके जेई साहब चप्पल से पिटने के बाद भी। महिला के खेलाफ़ कोई भी कार्यवाई कराने से पीछे हट गए जो। पूरे मामले पर कई सवाल खड़े करता है।

बाइट- रासलीला- पीड़ित महिला

बाइट..चन्द्र प्रकाश चौधरी - JE- RBO विभाग
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.