संतकबीर नगर: खलीलाबाद तहसील में एक महिला ने विनियमित क्षेत्र विभाग के जेई की दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पिटाई कर दी. इसके बाद मारपीट की सूचना से पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. महिला ने जेई पर काम के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.
जानें क्या है पूरा मामला
- महिला ने तहसील परिसर में विनियमित क्षेत्र विभाग के जेई को जमकर पीटा.
- पैसे के लेनदेन को लेकर महिला ने जेई को चप्पल से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
- पिछले तीन साल से नक्शे की रिपोर्ट के लिए महिला जेई कार्यालय के चक्कर लगा रही थी.
- महिला ने जेई पर काम के बदले 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.
महिला द्वारा पिटने वाला चन्द्र प्रकाश चौधरी RBO विभाग में जेई है. जेई से तंग आकर महिला ने उन्हें तहसील परिसर में ही पिटाई कर दी. वहीं किसी तरह से जेई ने भागकर महिला से अपनी जान बचाई.
जेई पर रिश्वत मांगने का है आरोप
पीड़ित महिला का कहना है कि वह पिछले 3 साल से एक नक्शे की रिपोर्ट के लिए विनियमित कार्यालय के चक्कर लगा रही थी, लेकिन उसे अश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता था. इतना ही नहीं, महिला ने जेई पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि जेई ने काम के बदले 25 हजार रुपये की डिमांड भी की थी.
महिला किसी के घर को गिरवाने के लिए दवाब डाल रही थी, जिसको हमने मना कर दिया. इसलिए महिला ने ऐसा किया है. वहीं जेई ने महिला के द्वारा चप्पल से पिटाई की बात को नकार दिया है.
-चन्द्र प्रकाश चौधरी, जेई, आरबीओ विभाग