संत कबीर नगर : समाधान दिवस के दौरान जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीन के विवाद से परेशान एक महिला ने डीएम और एसपी के सामने ही खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया. पुलिसकर्मियों की मदद से उस महिला को पकड़ा गया और थाने ले जाया गया. महिला का आरोप है कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
समाधान दिवस पर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
- जिले की खलीलाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
- समाधान दिवस में डीएम-एसपी के अलावा जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.
- पैली खास गांव की रहने वाली विजय लक्ष्मी भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची.
- लक्ष्मी ने जमीन के विवाद को लेकर डीएम से अपनी फरियाद लगाई.
- लक्ष्मी ने कहा कि उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं अगर उन्हें नहीं रोका गया तो वह जान दे देंगी.
- कुछ देर में वह आईं और डीएम, एसपी के सामने खुद को तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की.
ये जमीन के विवाद का मामला है. महिला का आरोप है कि उसके हिस्से की जमीन उसके कुछ रिश्तेदार कब्जा करना चाहते हैं. जिसको तुरंत ही रोकने का आदेश दिया गया था, लेकिन महिला कुछ देर बाद दोबारा आई और अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने लगी. इसके बाद उसे महिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
-ब्रजेश सिंह, एसपी
इसे भी पढ़ें - कैंसर-डे स्पेशल: कैंसर सर्वाइवल बांट रहे मरीजों का दर्द और बढ़ा रहे हौसला