ETV Bharat / state

बाल पुष्टाहार नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष, जमकर काटा हंंगामा

संतकबीरनगर के सांथा विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत मोतीपुर के राजस्व पूरवा बनखोरिया में पिछले कई महीनों से बाल पोषाहार वितरण नहीं किया गया. इसके चलते ग्रामीणों में रोष है. उन्होंने हंगामा किया.

etv bharat
बाल पुष्टाहार
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:04 PM IST

संतकबीरनगर: जनपद में बाल पोषाहार वितरण में अधिकारियों की मिलीभगत से गोलमाल का खेल चल रहा है. इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा. ग्रामीण का कहना है कि विकासखंड के ग्राम पंचायत मोतीपुर में 5 महीने से बाल पोषाहार वितरण नहीं हुआ है. इस दौरान जांच में पहुंची डीपीओ ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

दरअसल बाल पोषाहार वितरण में अनियमितता के मामले में संतकबीरनगर के सांथा विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत मोतीपुर के राजस्व पूरवा बनखोरिया में पिछले पांच महीनों से बाल पोषाहार वितरण न होने की शिकायत पर शुक्रवार को डीपीओ जांच करने पहुंची थी तभी सीडीपीओ से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. साथ ही वाहन का घेराव कर नारेबाजी की. नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में पिछले कई महीनों से बाल पुष्टाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है. जब शुक्रवार को डीपीओ यहां पहुंची तब पुष्टाहार वितरित किया गया. उन्होंने कहा बाकी चार महीनों का पुष्टाहार कहां गया.

बाल पुष्टाहार विवाद में हंगामा

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बिना शिक्षकों के चल रहे 52 सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल, जानिए कैसे हो रही पढ़ाई

वहीं, डीपीओ विजय श्री ने मौके पर मौजूद मुख्य सेविका मधु चतुर्वेदी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रत्येक महीने समय से पोषाहार वितरण का निर्देश दिया. साथ ही लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने बताया कि मामले की जांच की गई है. मौके पर जून माह का पोषाहार वितरण कराया गया है. पिछले कुछ माह का पोषाहार वितरित नहीं हुआ है. प्रत्येक माह समय से वितरण करने का निर्देश दिया गया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

संतकबीरनगर: जनपद में बाल पोषाहार वितरण में अधिकारियों की मिलीभगत से गोलमाल का खेल चल रहा है. इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा. ग्रामीण का कहना है कि विकासखंड के ग्राम पंचायत मोतीपुर में 5 महीने से बाल पोषाहार वितरण नहीं हुआ है. इस दौरान जांच में पहुंची डीपीओ ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

दरअसल बाल पोषाहार वितरण में अनियमितता के मामले में संतकबीरनगर के सांथा विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत मोतीपुर के राजस्व पूरवा बनखोरिया में पिछले पांच महीनों से बाल पोषाहार वितरण न होने की शिकायत पर शुक्रवार को डीपीओ जांच करने पहुंची थी तभी सीडीपीओ से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. साथ ही वाहन का घेराव कर नारेबाजी की. नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में पिछले कई महीनों से बाल पुष्टाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है. जब शुक्रवार को डीपीओ यहां पहुंची तब पुष्टाहार वितरित किया गया. उन्होंने कहा बाकी चार महीनों का पुष्टाहार कहां गया.

बाल पुष्टाहार विवाद में हंगामा

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बिना शिक्षकों के चल रहे 52 सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल, जानिए कैसे हो रही पढ़ाई

वहीं, डीपीओ विजय श्री ने मौके पर मौजूद मुख्य सेविका मधु चतुर्वेदी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रत्येक महीने समय से पोषाहार वितरण का निर्देश दिया. साथ ही लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने बताया कि मामले की जांच की गई है. मौके पर जून माह का पोषाहार वितरण कराया गया है. पिछले कुछ माह का पोषाहार वितरित नहीं हुआ है. प्रत्येक माह समय से वितरण करने का निर्देश दिया गया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. लापरवाही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.