संतकबीर नगर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे बस्ती जिले के मुंडेरवा में आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. वहीं मरीज के परिवार के 11 सदस्यों को भी क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने पूरे गांव को भी सील कर दिया है.
लेकिन जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली की बुजुर्ग की दूसरी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, उसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में प्रशासन ने अब्दुल अहद को बस्ती जिले के मुंडेरवा में स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया.
साथ ही प्रशासन ने पूरे गांव को सील करते हुए मरीज के परिवार के 11 सदस्यों को क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया. प्रशासन ने इन सभी लोगों के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा है. प्रशासन अब इंटेलीजेंस के माध्यम से यह पता लगा रहा है कि, इस व्यक्ति के संपर्क में और कौन-कौन लोग आए थे.