संतकबीर नगर: जिले में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने जिले में पहुंचकर पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनी. जिले में पहुंची महिला राज्य आयोग के उपाध्यक्ष अंजू चौधरी के सामने एक महिला फफक-फफक कर रो पड़ी. पुलिस की प्रताड़ना तंग से यह महिला 6 महीने से थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस इस महिला की एक भी नहीं सुन रही है.
क्या है मामला
- मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के छपारा मगर्वी गांव का है.
- उत्तर प्रदेश महिला राज्य आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी पहुंची हुई थी और जिले की महिलाओं की समस्या सुन रही थी.
- धनघटा थाना क्षेत्र के छपारा मगर्वी गांव की रहने वाली महिला ज्ञानमती पहुंच थी
- महिला राज्य आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी के सामने फफक-फफक कर रो पड़ी.
- महिला ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने उनके पति और उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.
- पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
- पुलिस ने मेरे परिवार को ही मारा पीटा 6 महीने से दौड़ने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पीड़ित का परिवार काफी आहत है. उन्होंने महिला राज्य आयोग के उपाध्यक्ष से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है. महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने महिला को न्याय का भरोसा दिया.