संतकबीरनगर: धनघटा थाना क्षेत्र में स्थित रामजानकी मार्ग पर शुक्रवार को स्कूल से लौट रहे भाई बहन को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. घायल बहन की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल भाई को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म की तुलना ISIS और बोको हराम से करने पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ FIR
संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में आने वाले रामजानकी मार्ग पर स्थित मलौली पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना हुई. भैंसा खुर्द गांव के रहने वाले 9 वर्षीय अंशिका और 15 वर्षीय अनिल बाल विद्यालय प्रसादपुर में पढ़ते थे. छुट्टी होने के बाद भाई-बहन एक साइकिल पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान धनघटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर स्थित मलौली पेट्रोल पंप के पास भाई-बहन को एक ट्रक ने रौंद दिया.
बुरी तरह घायल मासूम अंशिका ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. वहीं भाई अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने अंशिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल अनिल को जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में भर्ती कराया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास
मलौली अस्पताल पर तैनात चिकित्सक जितेंद्र यादव ने बताया कि घायल बच्चे की हालत नाजुक थी, इसलिए उसको जिला चिकित्सालय खलीलाबाद रेफर किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप