संत कबीर नगर: जिले के शास्त्री नगर मुहल्ले के रहने वाले मनीष गौड़ के साथ मनीष वर्मा और कुनाल गौड़ बुलेट से देवरिया गांव में बारात गए हुए थे. सुबह सभी लोग बारात से वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी कोतवाली क्षेत्र के चकदही गांव के पास सड़क पर लगे बिजली के पोल में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई. इससे मौके पर 2 युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मनीष गौड़ (29) और कुनाल गौड़ (21) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक घर में मां-बाप के अकेले पुत्र थे. घायल हुए युवक मनीष वर्मा (23) को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
सीओ खलीलाबाद गया दत्त मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया. दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.