संतकबीरनगर: जिले के एनएच-27 नेशनल हाईवे पर बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. जहां दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट बस ने रोड क्रॉस कर रहे 2 लोगों को रौंद दिया. दोनों लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को अपने कब्जे में लिया.
पूरा मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एनएच-27 तेमा रहमत चौराहे का है. जहां पर एक प्राइवेट बस ने रोड क्रॉस कर रहे दो लोगों को रौंद दिया. इस घटना में तेमा रहमत निवासी अब्दुल रहमान और राजपथ की घटनास्थल पर मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार दोनों लोग चौराहे से कुछ सामान लेकर घर के लिए लौट रहे थे कि दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट बस ने दोनों को टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें-संतकबीर नगर: सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर लौट रहे दिहाड़ी मजदूर
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.