ETV Bharat / state

सड़क हादसे का शिकार हुई बिहार के न्यायाधीश की गाड़ी, 2 की मौत 8 घायल - न्यायाधीश रामसूरत पांडे

यूपी के संत कबीर नगर जिले में दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग इस हादसे में घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामसूरत पांडे भी घायल हुए हैं.

सड़क हादसे का शिकार हुई बिहार के न्यायाधीश की गाड़ी
सड़क हादसे का शिकार हुई बिहार के न्यायाधीश की गाड़ी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 12:20 PM IST

संत कबीर नगर: जिले में एनएच 28 हाइवे पर मंगलवार की सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. जहां दो कारों की आपस में भिडंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश भी शामिल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.


जानिए पूरा मामला

अंबेडकरनगर जनपद के महरूआ थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव के निवासी व किशनगंज-बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश 58 वर्षीय रामसूरत पाण्डेय, 55 वर्षीय गीता पाण्डेय, 35 वर्षीय गौरव पाण्डेय और 25 वर्षीय शुभम पाण्डेय अपनी क्रेटा कार से बिहार जा रहे थे. वहीं अर्टीगा कार में बिहार के पूर्णिया जिले के थाना अमोल के बेलगच्छी गांव के निवासी 45 वर्षीय मो. कैसर, 30 वर्षीय मो. वाहिद, 35 वर्षीय मुनिषा खातून, छह वर्षीय रोहित, आठ वर्षीय साहिल, 15 वर्षीय नूरसहना व 10 वर्षीय मोहित बिहार से पानीपत जा रहे थे. हाईवे के डारीडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अर्टीगा कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर पहुंच गई. इसकी वजह से दो कारें आपस में टकरा गईं. इस घटना में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

घटना में अर्टिगा कार में सवार मुनीषा खातून की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी इस घटना में मौत हुई है. घटना में प्रधान न्यायाधीश सहित उनके 5 सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

सूचना मिलने पर कांटे पुलिस चौकी के प्रभारी बलराम पाण्डेय सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. यूपी-112 के पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना में अर्टीगा चालक मो. वाहिद और कार में बैठी मुनिषा खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं क्रेटा कार में सवार प्रधान न्यायाधीश समेत चार तथा अर्टीगा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया

संत कबीर नगर: जिले में एनएच 28 हाइवे पर मंगलवार की सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. जहां दो कारों की आपस में भिडंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश भी शामिल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.


जानिए पूरा मामला

अंबेडकरनगर जनपद के महरूआ थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव के निवासी व किशनगंज-बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश 58 वर्षीय रामसूरत पाण्डेय, 55 वर्षीय गीता पाण्डेय, 35 वर्षीय गौरव पाण्डेय और 25 वर्षीय शुभम पाण्डेय अपनी क्रेटा कार से बिहार जा रहे थे. वहीं अर्टीगा कार में बिहार के पूर्णिया जिले के थाना अमोल के बेलगच्छी गांव के निवासी 45 वर्षीय मो. कैसर, 30 वर्षीय मो. वाहिद, 35 वर्षीय मुनिषा खातून, छह वर्षीय रोहित, आठ वर्षीय साहिल, 15 वर्षीय नूरसहना व 10 वर्षीय मोहित बिहार से पानीपत जा रहे थे. हाईवे के डारीडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अर्टीगा कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर पहुंच गई. इसकी वजह से दो कारें आपस में टकरा गईं. इस घटना में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

घटना में अर्टिगा कार में सवार मुनीषा खातून की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी इस घटना में मौत हुई है. घटना में प्रधान न्यायाधीश सहित उनके 5 सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

सूचना मिलने पर कांटे पुलिस चौकी के प्रभारी बलराम पाण्डेय सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. यूपी-112 के पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना में अर्टीगा चालक मो. वाहिद और कार में बैठी मुनिषा खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं क्रेटा कार में सवार प्रधान न्यायाधीश समेत चार तथा अर्टीगा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.