संतकबीर नगरः जिला के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करने लगे. डीएम कार्यालय पर व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. वहीं डीएम रवीश गुप्ता ने पूरे मामले पर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है.
व्यापारियों ने कई बार कर्मचारियों को शिविर लगाकर सीपी टैक्स की विस्तृत जानकारी करने की मांग की थी, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी इन लोगों ने कोई भी जागरूकता अभियान नहीं चलाया, न ही कोई शिविर लगाया.
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरी का कहना है कि विभाग के कर्मचारी पुलिस-प्रशासन को साथ में लेकर शहर में भय दिखाकर व्यापारियों से जबरन अनियमित टैक्स वसूली कर रहा है. इसका व्यापारी पुरजोर विरोध करते हैं.
व्यापारी बंधु की दो शिकायतें हैं टैक्स को लेकर. जिला पंचायत का सीपी टैक्स और फूड सेफ्टी टैक्स. उसके बारे में उन लोगों को जानकारी नहीं है. व्यापारियों की मांग है एक कैंप लगा कर टैक्स के बारे में जानकारी दी जाए. उनको कहा गया है दिन निर्धारित कर ले, उस दिन कैंप लगाकर टैक्स के बारे में जानकारी दी जाएगी.
रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी