ETV Bharat / state

संतकबीरनगर डीएम कार्यालय पर एसएसबी के जवान ने किया आत्मदाह का प्रयास, बोला- पुलिस नहीं कर रही मदद - एसएसबी जवान

एसएसबी में सिपाही रघुनंदन मगहर का रहने वाला है. उसका आरोप है कि विधायक की शह पर दबंग लोग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. पुलिस से इस बारे में शिकायत भी की गई लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 3:39 PM IST

संतकबीरनगर डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले एसएसबी के जवान की कहानी.

संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले के डीएम कार्यालय पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक एसएसबी का जवान खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा. किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ कर उसके हाथ से डीजल की बोतल छीनी और उसे शांत कराया. जवान का आरोप है कि उसके मकान पर दबंग जबरिया कब्जा कर रहे हैं. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही. इसके चलते यह कदम उठाना पड़ा. सुरक्षा कर्मियों ने मामले में कार्रवाई का भरोसा देते हुए उसे शांत कराया.

कोतवाली थाना क्षेत्र के मगहर के रहने वाले सिद्धार्थनगर में एसएसबी में सिपाही रघुनंदन शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर डीजल लेकर पहुंच गए. इसके बाद अपने ऊपर डीजल डालकर माचिस से आग लगाने की की कोशिश करने लगा. इससे डीएम कार्यालय पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. डीएम कार्यालय में फरियादियों की समस्या सुनने के लिए बैठे अधिकारी तुरंत बाहर आ गए.

किसी तरीके से सुरक्षाकर्मियों ने एसएसबी के जवान को समझा-बुझाकर शांत कराया. पीड़ित जवान रघुनंदन का कहना है कि उनके मकान पर आज दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं. इसकी शिकायत उसने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर कोतवाली तक की लेकिन. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने डीजल लेकर डीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने का कदम उठाया. पीड़ित जवान का कहना है कि एक विधायक की सह पर उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.

पूरी घटना के बारे में बताते एसडीएम खलीलाबाद रमेश चंद्र.

मामले पर एसडीएम खलीलाबाद रमेश चंद्र ने बताया कि मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवा दिया गया है. दोनों पक्षों को शनिवार को कागज लेकर थाने पर बुलाया गया है. कागज देखने के बाद जो भी निष्कर्ष निकल कर आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में जब खलीलाबाद के कोतवाल सर्वेश राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमको इस मामले में कोई भी लिखित और मौखिक शिकायत की जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंः अवैध संबंध के बारे में पता चल जाने पर दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट

संतकबीरनगर डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास करने वाले एसएसबी के जवान की कहानी.

संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले के डीएम कार्यालय पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक एसएसबी का जवान खुद के ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा. किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ कर उसके हाथ से डीजल की बोतल छीनी और उसे शांत कराया. जवान का आरोप है कि उसके मकान पर दबंग जबरिया कब्जा कर रहे हैं. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही. इसके चलते यह कदम उठाना पड़ा. सुरक्षा कर्मियों ने मामले में कार्रवाई का भरोसा देते हुए उसे शांत कराया.

कोतवाली थाना क्षेत्र के मगहर के रहने वाले सिद्धार्थनगर में एसएसबी में सिपाही रघुनंदन शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर डीजल लेकर पहुंच गए. इसके बाद अपने ऊपर डीजल डालकर माचिस से आग लगाने की की कोशिश करने लगा. इससे डीएम कार्यालय पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. डीएम कार्यालय में फरियादियों की समस्या सुनने के लिए बैठे अधिकारी तुरंत बाहर आ गए.

किसी तरीके से सुरक्षाकर्मियों ने एसएसबी के जवान को समझा-बुझाकर शांत कराया. पीड़ित जवान रघुनंदन का कहना है कि उनके मकान पर आज दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं. इसकी शिकायत उसने स्थानीय पुलिस चौकी से लेकर कोतवाली तक की लेकिन. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने डीजल लेकर डीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने का कदम उठाया. पीड़ित जवान का कहना है कि एक विधायक की सह पर उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.

पूरी घटना के बारे में बताते एसडीएम खलीलाबाद रमेश चंद्र.

मामले पर एसडीएम खलीलाबाद रमेश चंद्र ने बताया कि मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवा दिया गया है. दोनों पक्षों को शनिवार को कागज लेकर थाने पर बुलाया गया है. कागज देखने के बाद जो भी निष्कर्ष निकल कर आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में जब खलीलाबाद के कोतवाल सर्वेश राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमको इस मामले में कोई भी लिखित और मौखिक शिकायत की जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेंः अवैध संबंध के बारे में पता चल जाने पर दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.