संतकबीरनगर : जिले में 12 मई को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होने हैं. सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सपा के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव के कांग्रेस में चले जाने से जिले का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. सपा कार्यालय पर सपा नेताओं की बैठक बुलाई गई और महागठबंधन के जीत की रणनीति बनाई गई. यहां बसपा प्रत्याशी के पहुंचने से सपा कार्यकर्ता नाराज दिखे.
- 12 मई को सूबे के संतकबीरनगर जिले लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होने हैं.
- यहां महागठबंधन की तरफ से बसपा के भीष्म शंकर तीवारी, भाजपा के तरफ से प्रवीण निषाद आमने सामने हैं.
- वहीं कांग्रेस की ने सपा के पूर्व सांसद भालचंद्र को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- जिसके चलते जिले में महागठबंधन के नेता काफी परेशान दिख रहे हैं.
- आनन-फानन में सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई और जीत की रणनीति तैयार की जा रही थी.
- तभी वहां बाएसपी के प्रत्याशी कुशल तीवारी एकाएक पहुंच गए.
- उनके साथ न तो बीएसपी के जिला अध्यक्ष थे और न ही कोई बड़ा अधिकारी.
- इस बात से सपा कार्यकर्ता नाराज हो गए और यह मुद्दा घंटों छाया रहा.