संतकबीरनगर: जिले के खलीलाबाद के रहने वाले विजय कुमार वर्मा चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण का हिस्सा बने, जिसके बाद पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई. विजय कुमार इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के बेंगलुरु केंद्र, यू आर सेटलाइट सेंटर में बतौर वैज्ञानिक पद पर तैनात हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर माता-पिता काफी गर्व महसूस कर रहे हैं.
पिता के साथ-साथ पूरे जिले को है विजय पर गर्व
- टिहुल प्रसाद वर्मा के पुत्र विजय कुमार वर्मा ने चंद्रयान 2 के निर्माण में अपना योगदान दिया.
- चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण के बाद जब परिजनों को जानकारी हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
- पिता ने बताया कि विजय शुरू से टॉपर रहे हैं.
- विजय ने जेएसएस नोएडा से बीटेक और आईआईटी बीएचयू से एम्टेक किया है.
- इसके बाद कैंपस सिलेक्शन में उनको भुवनेश्वर मिला.
- उन्होंने इसरो में वैज्ञानिक पद के लिए परीक्षा दी और सफलता हासिल की.
विजय बचपन से ही बहुत ऊंचे सपने देखता था. अपनी प्रतिभा की बदौलत उसे इसरो में सेवा करने का मौका मिला. चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण में विजय के सहयोग के बारे में पता चला तो बहुत खुशी हुई.
-टिहुल प्रसाद वर्मा, विजय कुमार वर्मा के पिता