संतकबीर नगर: संतकबीर नगर में नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई. जब पानी गांव में घुसने लगा तब किसानों ने इस बात की शिकायत सिंचाई विभाग के अवर अभियंता से की. जिस पर अभियंता उल्टा किसानों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे.
- मामला संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक स्थित चोखहर गांव का है.
- जहां सरयू नहर कटने से पानी खेतों में घुस गया.
- नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल डूब गई.
- किसानों का आरोप है कि अधिकारी नहर के बचाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.
- नाराज किसानों ने सांसद कार्यालय का घेराव करते हुए लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
- सांसद ने किसानों की समस्या सुनते हुए जल्द ही मामले के निस्तारण करने का भरोसा दिया.