संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले के धमैचा ग्राम निवासी व ओडिशा में तैनात सीआरपीएफ जवान की दो दिन पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद जवान का शव सोमवार की देर रात गांव पहुंचा. वहीं, शव के गांव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों की आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. साथ ही परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने से इनकार करते हुए जमकर हंगामा काटा. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने जवान के शव का दाह संस्कार किया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
वहीं, संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के धमैचा ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान की मौत को संदिग्ध बताते हुए परिजनों ने मुआवजे के साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. सीआरपीएफ जवान की मौत की सूचना से पूरे गांव में जहां मातम पसर गया. वहीं, शव के घर पहुंचने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
बता दें कि धमैचा गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह के तीन पुत्रों में सबसे छोटे सर्वेश सिंह साल 2013 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. सर्वेश सिंह के बारे में कहा जाता था कि वो काफी दिलेर व्यक्ति थे, जो कभी विषम परिस्थितियों से हारना नहीं सीखे थे. ऐसे में अचानक उनकी मौत पर परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए मुआवजे व उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. परिजनों ने कहा कि सर्वेश काफी दिलेर व्यक्ति थे, जो कभी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. परिजनों ने सरकार से मांग की है कि मौत की उच्चस्तरीय जांच की कराई जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप