संभल : यूपी पुलिस ने मंगलवार को 51 लोगों के चेहरे पर मुस्कान की लौटाई है. संभल पुलिस की सर्विलांस सेल ने खोए हुए 51 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपकर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. पुलिस के मुताबिक, बरामद मोबाइलों की कीमत आठ लाख रुपए से अधिक है.
संभल जिले की पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 51 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है. पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को कार्यक्रम आयोजित कर वापस सौंपे हैं. संभल जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बहजोई स्थित कार्यालय पर कार्यक्रम कर गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को वापस किया. इस दौरान पुलिस से मोबाइल पाकर फोन स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी.
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि 'संभल जिले की सर्विलांस सेल टीम के प्रयास से खोए हुए 51 मोबाइल बरामद किए गए हैं. सभी बरामद मोबाइल उनके मालिकों को दे दिए गए हैं. उन्होंने आम लोगों को संदेश दिया कि अगर किसी का भी मोबाइल गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर या फिर चोरी होने पर उसका दुरुपयोग हो सकता है. ऐसे में फोन स्वामी इस बात का विशेष ध्यान दें. पुलिस को मोबाइल खोने की जानकारी दें. साथ ही मुकदमा दर्ज कराएं, ताकि पुलिस समय रहते उनकी मदद कर सके. एसपी ने बताया कि बरामद 51 मोबाइल की कीमत आठ लाख रुपए से अधिक है. बहरहाल पुलिस के इस कार्य से मोबाइल स्वामियों में काफी खुशी है और वह पुलिस के कार्य की सराहना कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू