संत कबीर नगर : यूपी में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. जिले में भी जागरूकता सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. अपर जिला अधिकारी रणविजय सिंह और एआरटीओ रनंजय सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई
- सड़क सुरक्षा के द्वितीय सप्ताह पर प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाली.
- अपर जिलाधिकारी और एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया.
- जागरूकता रैली के तहत शहर में वाहन चलाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया.
ज्यादातर दुर्घटनाएं वाहन चालक की गलती से होती है. जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया जा रहा है, ताकि लोग सड़क सुरक्षा नियम के अनुसार यात्रा करें. दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के यात्रा करते हैं, जिससे दुर्घटना में सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौत हो जाती है.
-रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी