संत कबीर नगर: जिले में बखिरा थाना क्षेत्र से महाराजगंज जिले के लिए लेहड़ा देवी मंदिर जा रही एक गाड़ी बुधवार को पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत मौके पर हो गई थी. वहीं, 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. आठ गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था. गुरुवार को तीन और घायलों ने दम तोड़ दिया. इस तरह इस हादसे में अब तक चार लोग दम तोड़ चुके हैं.
बखिरा थाना क्षेत्र के भवानी गाढ़ा गांव का एक परिवार महाराजगंज जिले में स्थित लेहड़ा देवी मंदिर बच्चे का मुंडन कराने के लिए जा रहा था. 16 लोग एक मैजिक में सवार हुए थे. मैजिक बखिरा थाना क्षेत्र के हरदी के पास पहुंची ही थी कि अचानक वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना में मौके पर ही एक की मौत हो गई थी.
आठ गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया था. गुरुवार को तीन घायलों ने और दम तोड़ दिया. इस तरह मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई. पूरे मामले पर सीओ अंशुमान मिश्र ने बताया कि कल हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप