संत कबीर नगर: नगर जिले में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में हो रही रिकाउंटिंग का कार्य पूरा हो गया है. रिकाउंटिंग में एक बार फिर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगत जायसवाल को 156 मतों से हराकर जीत हासिल की. जीत हासिल करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. अबीर गुलाल उड़ाते हुए लोगों ने इस जीत के लिए एक दूसरे को बधाई दी.
क्या था मामला
बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है. जहां नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में कोर्ट के आदेश के बाद रिकाउंटिंग का कार्य कराया जा रहा है. वर्ष 2017 में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में चेयरनमैन पद के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा ने जीत हासिल की थी. उनके प्रतिद्वंदी और बसपा से प्रत्याशी जगत जायसवाल ने हार के बाद सत्ता पक्ष पर धांधली का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं इस मामले में उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में 2017 के चुनावों की दोबारा मतगणना कराई जा रही थी. नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में 2017 के चुनाव में कुल 23340 मत मतपेटी में बंद थे. रिकाउंटिंग में जगत जायसवाल को 8155 मत वही श्याम सुंदर वर्मा को 8311 मत मिले.
विजयी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि रिकाउंटिंग में सत्य की जीत हुई है. उन्होंने इस जीत के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके ऊपर जो भी धांधली के आरोप लगाये गये थे. वह जनता के सामने साफ हो गये हैं. पूरे मामले पर डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि नगर पालिका परिषद खलीलाबाद का रिकाउंटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. वर्तमान नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की 156 मतों से जीत हुई है.