संत कबीर नगर: जिले में घने कोहरे के चलते सोमवार की सुबह एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. ट्रक और बस की भिड़ंत में 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरी घटना
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सरैया बाईपास का है, जहां एक प्राइवेट बस लखनऊ से सवारी भरकर गोरखपुर जा रही थी. घने कोहरे के चलते प्राइवेट बस रोड के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस में सवार लोग बस के अंदर में ही फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला. घायलों को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में 3 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. कौस्तुभ भी मौके पर पहुंचे. ड्राइवर स्टेयरिंग के नीचे फंस गया था. कटर की मदद से स्टेयरिंग काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया.
सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 1 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है.
-डॉ. कौस्तुभ, एसपी