संतकबीर नगर: जिले में दो दिन से जिला अस्पताल के पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब होने से मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इलाज के लिए आए मरीजों की जांच न हो पाने से उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. वहीं अस्पताल प्रशासन मशीनों को ठीक कराने के लिए सिर्फ खानापूर्ति करते नजर आ रहा है.
- जिला अस्पताल में पिछले दो दिनों से बल्ड और अल्ट्रासाउंड की जांच करने वाली मशीन खरीब हो गई है.
- अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- अस्पताल में आए हुए मरीज बिना जांच के वापस लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- एटा: औचक निरीक्षण में डीएम को मिली कई खामियां, दिए कार्रवाई के निर्देश
- जांच न होने से मरीजों का इलाज उचित समय पर नहीं हो पा रहा है.
- मरीज प्राइवेट अस्पतालों पर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
- अस्पताल प्रशासन मशीन को ठीक कराने की जहमत भी नहीं उठा रहा है.
इस मामले पर ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल के सीएमएस से बात की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगी मशीनें दो दिनों से खराब हैं, जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है. जल्द ही मशीनों को ठीक करा लिया जाएगा.