संतकबीर नगर: धनघटा क्षेत्र की कुआनो नदी में अचानक मछलियों का मरना शुरू हो गया है. इसके बाद से स्थानीय लोग सख्ते में हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इन मछलियों की मौत के पीछे की वजह आखिरकार क्या है. मामले की जानकारी होने पर प्रशासन ने पानी की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कुआनो नदी का पानी हुआ काला
संतकबीर नगर जिले स्थित धनघटा क्षेत्र के मुखलिसपुर में बह रही कुआनो नदी में मछलियां अचानक मरने से लोगों में दहशत का माहौल है. कुआनो नदी के पास स्थित गांव कटार मिश्र से लेकर बसवारी गांव तक नदी का पानी काला हो गया है.
इसे भी पढ़ें- जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी, लाखों मछलियों की हुई मौत
मिलों के पानी से नदी का पानी हो रहा दूषित
ग्रामीणों की मानें तो नदी में मनकापुर, बभनान की मिलों से नदी में प्रदूषित पानी धड़ल्ले से छोड़ा जा रहा है. इसी वजह से नदी का पानी काला और दूषित हो चुका है. शायद इसी की वजह से नदी की मछलियां मर रही हैं. हालात ये हैं कि ग्रामीण अपने पशुओं पर नजर रखते हैं कि कहीं वे नदी का पानी न पी लें.
एसडीए ने जानकारी देते हुए बताया कि
मामले पर धनघटा के एसडीए प्रमोद कुमार का कहना है कि नदी में फैक्ट्री द्वारा विषैला पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का पानी जहरीला हो गया है. ऑक्सीजन की कमी से नदी की मछलियां मर रही हैं. इस पूरे मामले को पत्र के माध्यम से अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचित कर कार्रवाई की जाएगी.