ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: दूषित पानी से मर रहीं कुआनों नदी की मछलियां - कुआनो नदी का पानी हुआ प्रदूषित

संतकबीर नगर स्थित धनघटा क्षेत्र के मुखलिसपुर में बह रही कुआनो नदी में लगातार मछलियां मर रही हैं. इसके चलते ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है. उनका कहना है कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी से नदी का पानी काला हो गया है.

कुआनों नदी का पानी हुआ प्रदूषित.
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: धनघटा क्षेत्र की कुआनो नदी में अचानक मछलियों का मरना शुरू हो गया है. इसके बाद से स्थानीय लोग सख्ते में हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इन मछलियों की मौत के पीछे की वजह आखिरकार क्या है. मामले की जानकारी होने पर प्रशासन ने पानी की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

कुआनो नदी का पानी हुआ प्रदूषित.

कुआनो नदी का पानी हुआ काला
संतकबीर नगर जिले स्थित धनघटा क्षेत्र के मुखलिसपुर में बह रही कुआनो नदी में मछलियां अचानक मरने से लोगों में दहशत का माहौल है. कुआनो नदी के पास स्थित गांव कटार मिश्र से लेकर बसवारी गांव तक नदी का पानी काला हो गया है.

इसे भी पढ़ें- जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी, लाखों मछलियों की हुई मौत

मिलों के पानी से नदी का पानी हो रहा दूषित
ग्रामीणों की मानें तो नदी में मनकापुर, बभनान की मिलों से नदी में प्रदूषित पानी धड़ल्ले से छोड़ा जा रहा है. इसी वजह से नदी का पानी काला और दूषित हो चुका है. शायद इसी की वजह से नदी की मछलियां मर रही हैं. हालात ये हैं कि ग्रामीण अपने पशुओं पर नजर रखते हैं कि कहीं वे नदी का पानी न पी लें.

एसडीए ने जानकारी देते हुए बताया कि
मामले पर धनघटा के एसडीए प्रमोद कुमार का कहना है कि नदी में फैक्ट्री द्वारा विषैला पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का पानी जहरीला हो गया है. ऑक्सीजन की कमी से नदी की मछलियां मर रही हैं. इस पूरे मामले को पत्र के माध्यम से अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचित कर कार्रवाई की जाएगी.

संतकबीर नगर: धनघटा क्षेत्र की कुआनो नदी में अचानक मछलियों का मरना शुरू हो गया है. इसके बाद से स्थानीय लोग सख्ते में हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इन मछलियों की मौत के पीछे की वजह आखिरकार क्या है. मामले की जानकारी होने पर प्रशासन ने पानी की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

कुआनो नदी का पानी हुआ प्रदूषित.

कुआनो नदी का पानी हुआ काला
संतकबीर नगर जिले स्थित धनघटा क्षेत्र के मुखलिसपुर में बह रही कुआनो नदी में मछलियां अचानक मरने से लोगों में दहशत का माहौल है. कुआनो नदी के पास स्थित गांव कटार मिश्र से लेकर बसवारी गांव तक नदी का पानी काला हो गया है.

इसे भी पढ़ें- जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी, लाखों मछलियों की हुई मौत

मिलों के पानी से नदी का पानी हो रहा दूषित
ग्रामीणों की मानें तो नदी में मनकापुर, बभनान की मिलों से नदी में प्रदूषित पानी धड़ल्ले से छोड़ा जा रहा है. इसी वजह से नदी का पानी काला और दूषित हो चुका है. शायद इसी की वजह से नदी की मछलियां मर रही हैं. हालात ये हैं कि ग्रामीण अपने पशुओं पर नजर रखते हैं कि कहीं वे नदी का पानी न पी लें.

एसडीए ने जानकारी देते हुए बताया कि
मामले पर धनघटा के एसडीए प्रमोद कुमार का कहना है कि नदी में फैक्ट्री द्वारा विषैला पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का पानी जहरीला हो गया है. ऑक्सीजन की कमी से नदी की मछलियां मर रही हैं. इस पूरे मामले को पत्र के माध्यम से अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचित कर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:संतकबीरनगर-नदी में मरती मछलियों का आखिर क्या है राज़Body:

एंकर.. संतकबीरनगर ज़िले के धनघटा क्षेत्र की कुआनो नदी में अचानक मछलियों का मरना शुरू हो गया जिसके बाद से स्थानीय लोग सकते में हैं। कि आख़िर इन मछलियों की मौत का राज़ क्या है। वही जानकारी होने पर प्रसाशन ने पानी की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Conclusion:वीओ.. संतकबीरनगर ज़िले के धनघटा क्षेत्र के मुखलिसपुर में बह रही कुआनो नदी की मछलियां अचानक मरने से लोगों में दहशत का माहौल है। कि आखिर ये मछलियां अचानक क्यो मरने लगी हैं। कुआनो नदी के पास स्थित , गांव कटार मिश्र, से लेकर बसवारी गांव तक , नदी का पानी काला होगया है । वहीं स्थानीय ग्रामीणों की माने। तो नदी में मनकापुर ,बभनान की मीलों से नदी में प्रदूषित पानी धड़ल्ले से छोड़ा जारहा है। जिसकी वजह से नदी का पानी काला और दूषित होचुका है। और शायद इसी की वजह से। नदी की कई कुंतल मछलियां मरचुकी हैं।औऱ अभी भी लगातार, मछलियों का मरना जारी है। वहीं नदी का पानी दूषित होने की वजह से स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं, और वो इस बात पर नज़र रख रहे हैं कि। उनके पशु नदी की तरफ जाकर दूषित पानी न पी लें। नहीं तो उनके पशुओं को भी नुकसान होसकता है। वहीं बहुत से स्थानीय ग्रामीण नदी में उतर कर मछलियां भी पकड़ रहें, लेकिन जिस तरह से ये मछलियां अचानक नही में मरने लगी उसको देख कर लोगों को भी जागरूक होने की ज़रूरत है।

वीओ.. वहीं इस पूरे मामले पर धनघटा के एसडीए प्रमोद कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए बताया की फैक्ट्री के द्वारा नदी में विषैला पानी छोड़ने से नदी का पानी ज़हरीला होगया है और ऑक्सीजन की कमी से तमाम मछलियां मर रही हैं । और ये बहुत बड़ी दुर्घटना कही जाएगी कियूंकि इसकी वजह से नदी का पूरा इको सिस्टम तबाह होगया, और इस पूरे मामले को पत्र के माध्यम से अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचित कर संवंधित के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।


बाइट- धर्मेंद्र तिवारी- स्थानीय

बाइट-प्रमोद कुमार एसडीएम धनघटा
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.