संतकबीर नगर: प्रदेश में जहां एक तरफ अभियान चलाकर पॉलीथिन के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है. वही संतकबीर नगर जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. नगर पालिका परिषद द्वारा पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसको लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहां पहुंचे डीएम रवीश गुप्ता ने सभी से पॉलीथिन के प्रयोग न करने की अपील की. इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा अपर जिला अधिकारी रणविजय सिंह सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बीना सिंह भी मौजूद रहीं.
कार्यशाला में दिये गये सुझाव-
- डीएम ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की.
- पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह से बंद करना चाहिए, जिससे पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले संकट से निजात मिल सके.
- डीएम ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पूरे शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाया जाए.
पॉलीथिन के प्रयोग से जल का भूगर्भ काफी नीचे जा रहा है, जिससे जिले में पानी के संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है.
रवीश गुप्ता ,जिलाधिकारी, संत कबीर नगर
पॉलीथिन के प्रयोग से हमारी उपजाऊ जमीन भी बंजर हो रही है.
श्याम सुंदर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष