संत कबीर नगर: जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ पहले बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने पर्यटन स्थल मगहर का डीएम के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यों में लापरवाही को लेकर नोडल अधिकारी ने कार्यकारी संस्था को फटकार लगाई. नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन कबीर अकादमी को आकर्षक बनाने के संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर को दिशा-निर्देश दिया.
दरअसल, संत कबीर नगर जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय गुरुवार को जिले में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय डीएम दिव्या मित्तल के साथ मगहर कस्बे में स्थित संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली पहुंचे.
बाद दें कि पर्यटन की दृष्टि से मगहर को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए शासन ने करोड़ों रुपये का धन आवंटित किया है, लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा कार्यों को धीमी गति से किया जा रहा था, जिसको लेकर नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय ने कार्यदायी संस्था को कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया.
इस दौरान नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन कबीर अकादमी का भी निरीक्षण किया. अकादमी को किस तरीके से आकर्षक बनाया जाए, इसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया. नोडल अधिकारी अनिल कुमार द्वितीय ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से और सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए मगहर को विकसित किया जा रहा है. जल्द ही सभी कार्यों को पूरा करवा दिया जाएगा.