संत कबीर नगर: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान शोभायात्रा निकाली गई. भव्य शोभायात्रा खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल प्रांगण से शुरू होकर बरदहिया बाजार में संपन्न हुई.
शोभायात्रा में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीराम चौहान, सांसद प्रवीण निषाद, विधायक जय चौबे और संघ के पदाधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की. शोभायात्रा प्रभु श्री राम के नारों से गूंज उठा. लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्पों की वर्षा की.
खलीलाबाद सदर के विधायक जय चौबे ने राम मंदिर को राष्ट्र का मंदिर बताते हुए कहा कि वर्षों बाद अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. शोभा यात्रा के माध्यम से जनमानस से मंदिर निर्माण के लिए निजी संग्रह की अपील की जा रही है. अयोध्या में जनमानस के योगदान से राम मंदिर का भव्य निर्माण होगा.