संत कबीरनगर: जनपद के नेदूला चौराहे पर हुए लवकुश हत्याकांड में चौकी इंचार्ज समेत 3 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस हत्याकांड के बाद से ही ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश था. इस मामले में अब खाकी पर भी सवाल उठने शुरू हो गए है.
चौकी इंचार्ज सहित तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज-
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. इस घटना के बाद खाकी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे. ग्रामीणों ने हत्या की साजिश का आरोप पूर्व के तत्कालीन कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज चंदन कुमार लगाया था. वहीं मृतक के पिता सूर्यलाल की तहरीर पर कोतवाली में चौकी इंचार्ज चंदन कुमार सहित प्रेमप्रकाश सिंह,दिव्यांशु सिंह,शैलेन्द्र सिंह पर हत्या और षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:-कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 7 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.पूरे प्रकरण में पुलिस कर्मी के द्वारा जांच में किसी भी तरह की अनियमितता पाएं जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-असित श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक