ETV Bharat / state

मंदिर में सो रहे पुजारी पर जानलेवा हमला, गंभीर - attack on pujari in mandir

संतकबीरनगर में मंदिर में सो रहे पुजारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने चाकू से पुजारी का गला रेत दिया. किसी तरह चिल्लाकर पुजारी ने अपनी जान बचाई. पुजारी की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पुजारी जमीन पर खून से लथपथ पड़े मिले. गंभीर हालत में पुजारी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

attack on sadhu in san kabir nagar
पुजारी पर चाकू से हमला
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:51 PM IST

संतकबीरनगरः मंदिर में सो रहे पुजारी पर हमले की खबर सामने आई है. मामला धनघटा थाना क्षेत्र के पचरा डिहवा गांव का है, जहां अज्ञात लोगों ने मंदिर में सो रहे पुजारी पर चाकू से हमला कर दिया. बदमाशों ने चाकू से पुजारी का गला रेत दिया. पुजारी ने शोर लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुजारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मंदिर की तरफ भागे. लोगों को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए.

मंदिर में सो रहे पुजारी पर हमला

बदमाशों के हमले में पुजारी गंभीर रूप से घायल

पुजारी के शोर मचाने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पुजारी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. आनन-फानन में पुजारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. तभी अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया.

हमलावरों का अब तक सुराग नहीं
पचरा डिहवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुजारी पर प्राणघातक हमला हो गया. रोजाना की तरह पुजारी चंद्रभान अपनी पन्नी की त्रिपाल की कुटिया में आराम कर रहे थे. अभी तक हमलावरों के बारे में न तो पुलिस को कोई सुराग मिला है. न ही पुजारी को हमलावरों के बारे में कोई जानकारी है. पुजारी चंदभान को ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया, लेकिन हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पुजारी का इलाज जारी है.

जवाब देने से बचते नजर आए पुलिस अधिकारी

पुजारी चंदभान की मानें तो देर रात उन पर हमला हुआ, लेकिन हमला किसने किया इसकी उन्हें कोई भनक नहीं है. हमले का कारण भी अभी तक साफ नहीं है. इस मामले में पुलिस का हाथ अभी खाली है. जब ईटीवी भारत ने सवाल किया, तो पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने से इनकार कर दिया.

संतकबीरनगरः मंदिर में सो रहे पुजारी पर हमले की खबर सामने आई है. मामला धनघटा थाना क्षेत्र के पचरा डिहवा गांव का है, जहां अज्ञात लोगों ने मंदिर में सो रहे पुजारी पर चाकू से हमला कर दिया. बदमाशों ने चाकू से पुजारी का गला रेत दिया. पुजारी ने शोर लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुजारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मंदिर की तरफ भागे. लोगों को आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए.

मंदिर में सो रहे पुजारी पर हमला

बदमाशों के हमले में पुजारी गंभीर रूप से घायल

पुजारी के शोर मचाने पर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पुजारी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. आनन-फानन में पुजारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. तभी अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया.

हमलावरों का अब तक सुराग नहीं
पचरा डिहवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुजारी पर प्राणघातक हमला हो गया. रोजाना की तरह पुजारी चंद्रभान अपनी पन्नी की त्रिपाल की कुटिया में आराम कर रहे थे. अभी तक हमलावरों के बारे में न तो पुलिस को कोई सुराग मिला है. न ही पुजारी को हमलावरों के बारे में कोई जानकारी है. पुजारी चंदभान को ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया, लेकिन हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पुजारी का इलाज जारी है.

जवाब देने से बचते नजर आए पुलिस अधिकारी

पुजारी चंदभान की मानें तो देर रात उन पर हमला हुआ, लेकिन हमला किसने किया इसकी उन्हें कोई भनक नहीं है. हमले का कारण भी अभी तक साफ नहीं है. इस मामले में पुलिस का हाथ अभी खाली है. जब ईटीवी भारत ने सवाल किया, तो पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.